
बॉक्स ऑफिस: 'द केरल स्टोरी' के आगे सब पस्त, जानिए हालिया रिलीज हुईं फिल्मों का हाल
क्या है खबर?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' को सिनेमाघरों में 2 हफ्ते पूरे होने वाले हैं और इसका जलवा बरकरार है। मई में सिनेमाघरों में न सिर्फ 'द केरल स्टोरी', बल्कि 'किसी का भाई किसी की जान', 'पोन्नियिन सेल्वन 2' और 'IB71' के बीच जंग देखने को मिल रही है।
जहां 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है, वहीं बाकी फिल्में अपनी लागत निकालने और एक-दूसरे को मात देने के लिए जान लगा रही हैं।
आइए जानते हैं सबका हाल।
कमाई
13वें दिन भी 'द केरल स्टोरी' ने छापे नोट
सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने सोमवार (15 मई) को 10.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मंगलवार (16 मई) को कलेक्शन 9.65 करोड़ रुपये रहा। अब फिल्म के 13वें दिन का कलेक्शन भी आ गया।
इसने दूसरे बुधवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही इसने देशभर में 13 दिनों में लगभग 165.94 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है और अब इस फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये का लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं।
उपलब्धि
2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म
'द केरल स्टोरी' इस साल यानी 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है। पहले पायदान पर शाहरुख खान की 'पठान' है और दूसरे नंबर पर अब 'दे केरल स्टोरी' ने कब्जा जमा लिया है।
इतना ही नहीं कमाई के मामले में फिल्म ने रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' और सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को भी कोसों दूर छोड़ दिया है।
पोन्नियिन सेल्वन 2
'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने भी नहीं किया कमाल
मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की रिलीज को 20 दिन हो चुके है। फिल्म ने अपनी लागत निकालने की पूरी कोशिश की, लेकिन पहले भाग जैसा कमाल नहीं दिखा पाई।
रिपोर्ट के अनुसार, इसने अब तक देशभर में लगभग 173.53 करोड़ की कमाई की है, जबकि दुनियाभर में इसने 319.97 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम और तृषा कृष्णन जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है।
किसी की भाई किसी की जान
'किसी की भाई किसी की जान' की हालत खस्ता
ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' की हालत खस्ता हो चुकी है। फिल्म ने गिरते-पड़ते 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा तो पार कर लिया, लेकिन इसके लिए अब दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाना मुश्किल हो गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक देशभर में लगभग 109.29 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है, वहीं दुनियाभर में इसने 182.7 करोड़ रुपये कमाए हैं।
IB71
'IB71' भी कमाई में बहुत पीछे
विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'IB71' पिछते हफ्ते रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी एक स्पाई एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने देश को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब 10.55 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 12.3 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म की हालत ऐसी है कि यह अपना बजट तक नहीं निकाल पाई है।