विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71' का ट्रेलर रिलीज, सीक्रेट मिशन पर निकले अभिनेता
अभिनेता विद्युत जामवाल काफी समय से फिल्म 'IB71' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। कुछ ही दिन पहले विद्युत ने ऐलान किया था कि 24 अप्रैल को उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। तभी से प्रशंसक इसे लेकर बेसब्र थे। अब आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विद्युत ने भी सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ विद्युत-अनुपम का मिशन
ट्रेलर देख लगता है कि यह एक शानदार स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। विद्युत अंडरकवर एजेंट देव जामवाल बन देश को बचाने निकले हैं। उन्होंने अनुपम खेर के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक सीक्रेट मिशन तैयार किया है। वो खुफिया मिशन, जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को 1971 के युद्ध में हराया था। विद्युत और अनुपम के डायलॉग ध्यान खींच रहे हैं। IB 71' भारतीय खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तानी एजेंसियों के बीच दो मोर्चों पर युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है।
विद्युत के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म
'IB71' को विद्युत के प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के बैनर तले बनाया गया है। विद्युत ने पहली बार किसी फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाला है। विद्युत ने 2021 में बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। उन्होंने 'IB71' की घोषणा कर कहा था कि इसके जरिए वह प्रोडक्शन की दुनिया में एक अद्भुत सफर तय करने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी हैं।
12 मई को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म
विद्युत ने कुछ दिन पहले फिल्म का शानदार टीजर रिलीज किया था, जिसके जरिए उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि उनकी यह फिल्म इस साल 13 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। सस्पेंस से भरपूर यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह भारतीय खुफिया अधिकारियों ने पूरे पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को हिला कर रख दिया था। इस फिल्म में विद्युत एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।
विद्युत की आने वाली दूसरी फिल्में
विद्युत फिल्म 'शेर सिंह राणा' में भी दिखेंगी। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के निर्देशक श्री नारायण सिंह इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। विद्युत ने इस फिल्म से जुड़कर कहा, "शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक है। मुझे लगता है कि नियति ने ही यह तय किया है, जिसके कारण निडर शेर सिंह की भूमिका मेरी झोली में आई।" विद्युत फिल्म 'क्रैक' में भी दिखेंगे। वह इसके सह-निर्माता भी हैं। इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे।