Page Loader
अलविदा 2023: इस साल बॉलीवुड की इन छोटे बजट की फिल्मों ने की मोटी कमाई
इस साल छोटे बजट की इन फिल्मों ने किया धमाका

अलविदा 2023: इस साल बॉलीवुड की इन छोटे बजट की फिल्मों ने की मोटी कमाई

Dec 18, 2023
09:16 pm

क्या है खबर?

हमेशा की तरह इस साल भी एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी तक, कई अलग-अलग जॉनर की हिंदी फिल्में दर्शकों के बीच आईं। हालांकि, कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया तो कुछ फेल हो गईं। 2023 में छोटे बजट की फिल्में भी आईं, जिनके आगे बड़े सितारों की बड़े बजट की फिल्मों ने भी घुटने टेक दिए। इस साल किन छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, आइए जानते हैं।

#1

'द केरल स्टोरी'

शुरुआत करते हैं निर्देशक सुदिप्तो सेन की फिल्म 'दे केरल स्टोरी' से। इस साल की शुरुआत में आई इस फिल्म ने उम्मीद से कई गुना बढ़िया प्रदर्शन किया। धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाती इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और खूब वाहवाही लूटी। यह महज 15 से 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, जिसने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म अभी OTT पर रिलीज नहीं हुई है।

#2

'12वीं फेल'

फिल्म' 12वीं फेल' जब पर्दे पर आई तो न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी इसे हरी झंडी मिली। इस फिल्म ने अभिनेता विक्रांत मैसी को भी सफलता के शिखर तक पहुंचा दिया। 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 65 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं इसी के साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की बड़ी फिल्म 'तेजस' अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी। यह फिल्म भी अभी OTT पर नहीं आई है।

#3

'ड्रीम गर्ल 2'

आयुष्मान खुराना फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर सिनेमाघरों में हाजिर हुए। यह 2019 में आई हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल थी। पहली फिल्म की तरह इसकी दूसरी किस्त को भी दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। 35 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म बनी थी और इसने दुनियाभर में करीब 140 करोड़ रुपये बटोरे थे। सीक्वल में नुसरत भरूचा की जगह इस बार अनन्या पांडे नजर आई थीं। आप नेटफ्लिक्स पर 'ड्रीम गर्ल 2' का लुत्फ उठा सकते हैं।

#4 और #5

'फुकरे 3' और 'जरा हटके जरा बचके'

'फुकरे' और 'फुकरे रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और इस साल आई इस फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त 'फुकरे 3' ने भी इस परंपरा को कायम रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ा। 'फुकरे 3' का बजट 40 करोड़ रुपये था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। उधर विक्की कौशल और सारा अली खान का बजट 40 करोड़ रुपये था और इसने 114 करोड़ रुपये कमाए।