तमिलनाडु में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के खिलाफ कोर्ट जाएंगे मेकर्स
क्या है खबर?
5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' इन दिनों विवादों में घिरी हुई है। एक ओर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी ओर इसका विरोध बढ़ता जा रहा है।
बीते दिन विरोध के चलते तमिलनाडु के सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी।
ऐसे में अब निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला लिया हैं।
विस्तार
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया फैसला
तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में 'द केरल स्टोरी' की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई थी, जिसने निर्माता और निर्देशक को हैरान कर दिया है।
फिल्म को नहीं हटाने पर कई राजनीतिक दलों ने फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
ऐसे में जिस भी सिनेमाघर के बाहर प्रदर्शन हुआ, वहां से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना था कि फिल्म एक समुदाय विशेष के खिलाफ है।
विस्तार
कानूनी कार्रवाई करेंगे निर्देशक और निर्माता
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु में 'द केरल स्टोरी' को सिनेमाघरों में दिखाने पर लगी रोक के खिलाफ निर्देशक सेन और निर्माता शाह ने कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट जाने का फैसला लिया है।
निर्देशक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "हां हम कोर्ट जा रहे हैं और जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी किया जाएगा।"
ऐसे में अब फिल्म को लेकर हो रहा यह विरोध और भी तूल पकड़ सकता है।
विस्तार
इस वजह से हो रहा विरोध
'द केरल स्टोरी' में दावा किया गया है कि केरल से 32,000 लड़कियां गायब हुई थीं और उन्हें आतंकी संगठन में शामिल कराया गया था।
इसी आंकड़े पर विवाद हो रहा है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।
हालांकि, निर्माताओं का कहना है कि उन्होंने फिल्म साक्ष्य के आधार पर बनाई है।
इसके अलावा फिल्म के आखिर में कहा गया है कि जिस साइट से डाटा उपलब्ध हुआ था, वह अब मौजूद नहीं है।
कहानी
3 लड़कियों की कहानी है 'द केरल स्टोरी'
'द केरल स्टोरी' की कहानी 3 लड़कियों के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित बताई गई है।
इसमें दिखाया गया है कि तीनों लड़कियां नर्सिंग कोर्स के लिए जाती हैं, लेकिन वहां आतंकियों के जाल में फंस जाती हैं।
धीरे-धीरे उनका ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मनाया जाता है और फिर आतंकी संगठन में शामिल करा दिया जाता है।
फिल्म में अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी मुख्य भूमिका में हैं।
जानकारी
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन
'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन 8.03 करोड़ के साथ शुरुआत की थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई 12.50 करोड़ रही। अब तीसरे दिन इसने 16.50 करोड़ रुपये कमाए है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 37.03 करोड़ हो गई है।