Page Loader
'द केरल स्टोरी' ने रचा इतिहास, पहले हफ्ते सबसे अधिक कमाई वाली महिला-प्रधान बॉलीवुड फिल्म बनी
'द केरल स्टोरी' ने रचा इतिहास (तस्वीर: इंस्टा/@adah_ki_adah)

'द केरल स्टोरी' ने रचा इतिहास, पहले हफ्ते सबसे अधिक कमाई वाली महिला-प्रधान बॉलीवुड फिल्म बनी

May 12, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित 'द केरल स्टोरी' इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म की वजह से देश एक बार फिर से 2 पक्षों में बंट गया है। जहां कुछ लोग इस फिल्म का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा 'द केरल स्टोरी' का पुरजोर विरोध किया जा रहा है। अब इस बीच 'द केरल स्टोरी' ने इतिहास रच दिया है और सबसे अधिक ओपनिंग वाली महिला-प्रधान बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

द करेल स्टोरी

'द केरल स्टोरी' ने इन फिल्मों को पछाड़ा

तमाम विवादों के बीच 5 मई को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ 'द केरल स्टोरी' ने कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (69.95 करोड़) और आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (68.83 करोड़) फिल्मों को पछाड़ दिया है। 'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।