Page Loader
'द केरल स्टोरी' के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे, अदा बोलीं- OTT पर जल्द होगी रिलीज  
'द केरल स्टोरी' के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे (तस्वीर: ट्विटर/@adah_sharma)

'द केरल स्टोरी' के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे, अदा बोलीं- OTT पर जल्द होगी रिलीज  

Jun 27, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

'द केरल स्टोरी' ने 5 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। जहां इस फिल्म को समीक्षकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, वहीं 'द केरल स्टोरी' को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ। यह फिल्म अब तक 242.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और 'द केरल स्टोरी' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 50 दिन बीत चुके हैं। अब अदा शर्मा ने 'द केरल स्टोरी' की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।

बयान

यह पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा उत्सव है- अदा

हिंदुस्तान टाइम्स को अदा ने बताया, "द केरल स्टोरी ने अपने सफल प्रदर्शन के 50 दिन पूरे कर लिए हैं। यह न केवल कलाकारों और निर्माताओं के लिए, बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा उत्सव है।" उन्होंने आगे कहा, "बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्म पूरी इंडस्ट्री के लिए अच्छी होती है, इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि इससे कोई नाराज हो। मुझे यकीन है कि द केरल स्टोरी OTT पर भी जल्दी आ रही जाएगी।"