
फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला-प्रधान फिल्म
क्या है खबर?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' की वजह से देश 2 पक्षों में बंट गया है।
जहां फिल्म को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में टैक्स फ्री किया जा चुका है, वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में इसको प्रदर्शित करने पर बैन लगा दिया गया है।
हालांकि, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते 'द केरल स्टोरी' ने इतिहास रच दिया है और भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला-प्रधान फिल्म बन गई है।
द केरल स्टोरी
'द केरल स्टोरी' ने इन फिल्मों को पछाड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने मंगलवार दोपहर तक 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया है।
इसी के साथ फिल्म ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' (150 करोड़ रुपये) और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (132 करोड़ रुपये) जैसी भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला-प्रधान फिल्मों की कमाई को पार कर लिया है।
उम्मीद की जा रही है कि 'द केरल स्टोरी' जल्द 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी।