बॉक्स ऑफिस: अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' का चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन जारी
'द केरल स्टोरी' इन दिनों काफी चर्चा में है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म में अदा शर्मा अहम भूमिका में हैं। 5 मई को रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' चौथे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है। हालांकि, रिलीज के 19वें दिन से इसकी कमाई में गिरावट जारी है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'द केरल स्टोरी' ने 24वें दिन 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 224.47 करोड़ रुपये हो गया है।
'द केरल स्टोरी' में नजर आए ये कलाकार
'द केरल स्टोरी' की कहानी केरल की 3 लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसके चलते बहुत से लोग इसको रिलीज करने के विरोध में थे, लेकिन आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच गई है। इसमें अदा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी हैं। भारत में 'द केरल स्टोरी' ने 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके चलते यह फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।