नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'द केरल स्टोरी' बैन वाले बयान पर दी सफाई, कही ये बात
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' इस वक्त काफी चर्चा में है। काफी विवादों का सामना करने के बाद फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'द केरल स्टोरी' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। अब नवाज ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने के हालिया मुद्दे पर गलत तरीके से बताए गए अपने बयान पर सफाई दी है।
फेक न्यूज फैलाना बंद करें- नवाजद्दीन
नवाज ने लिखा, 'कृप्या केवल व्यूज और हिट पाने के लिए झूठी खबरें फैलाना बंद करें। इसे सस्ती TRP कहते हैं। मैंने कभी नहीं कहा और मैं कभी नहीं चाहूंगा कि कोई भी फिल्म कभी भी प्रतिबंधित हो। फिल्मों पर प्रतिबंध लगाना बंद करें। फेक न्यूज फैलाना बंद करें।' 'द केरल स्टोरी' बैन पर नवाज ने बयान देते हुए कहा था कि, "कोई भी फिल्म लोगों को जोड़ने में सक्षम होनी चाहिए ना कि उन्हें विभाजित करने में।"