स्विट्जरलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी 'द कश्मीर फाइल्स'
क्या है खबर?
विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली है।
अब इसका प्रीमियर स्विट्जरलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है।
निर्देशक विवेक ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों को इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रतिष्ठित स्विट्जरलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'ऑफिशियल सेलेक्शन' कैटेगरी के लिए चुना गया है।'
कमाई
फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 340 करोड़ रुपये
इस फिल्म ने दुनियाभर में 340.92 करोड़ रुपये की कमाई की है। भारत में इसने 252.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
खबरों की मानें तो इसे करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
इसकी कहानी सच्ची घटना को केंद्र में रखकर बुनी गई है, जिसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को फिल्माया गया है।
फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर दिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए विवेक अग्निहोत्री का पोस्ट
Happy to inform that #TheKashmirFiles has been selected in the ‘OFFICIAL SELECTION’ category of the prestigious Switzerland International Film Festival. pic.twitter.com/dpkBw5LD5k
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 13, 2022