अगले महीने बंद होने जा रहा है कपिल शर्मा का शो, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला
स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो के जरिए कपिल और उनकी टीम कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन, भारती सिंह और सुमोना चक्रवर्ती लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने में कामयाब रहे हैं। इसे न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी पसंद किया जाता है। हालांकि, अब खबर आई है कि यह शो बंद होने जा रहा है।
फरवरी के मिड में बंद हो सकता है शो
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया है। इसे फरवरी के दूसरे सप्ताह से बंद किया जा सकता है। एक सूत्र का कहना है कि कपिल का शो कई कारणों से दर्शकों का पसंदीदा है। इन्हीं में से एक कारण था कि स्टूडियों में लाइव ऑडियंस को बुलाया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब ऑडियंस को शो में नहीं बुलाया जा रहा।
प्रमोशन के लिए नहीं आ रहे सेलेब्स
सूत्र ने एक अन्य कारण यह भी बताया कि महामारी की वजह से अब भी कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही हैं। ऐसे में प्रमोशन के लिए फिल्मी सितारे भी प्रमोशन के लिए शो में नहीं आ पा रहे हैं। यही कुछ कारण देखते हुए मेकर्स ने महसूस किया है कि शो को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए। जैसे ही हालात सामान्य हो जाएंगे इसे दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा।
गिन्नी चतरथ की दूसरी बार प्रेग्नेंसी भी हो सकती है वजह
दूसरी ओर सूत्र ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि कपिल जल्द दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे में उन्हें काम से ब्रेक लेकर कुछ समय प्रेग्नेंट पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ घर पर ही बिताना चाहिए। हालांकि, हो सकता है कि तीन महीनों बाद यह शो फिर से नए अंदाज में शुरू किया जाए। वहीं, फिलहाल शो बंद को करने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
पहले भी बंद हो चुका है शो
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सोनी टीवी पर कपिल का यह शो बंद किया जा रहा है। इससे पहले शो का पहला सीजन 2016 में शुरू किया गया था, यह 2017 तक 130 एपिसोड के बाद बंद हो गया। इसके बाद 'द कपिल शर्मा शो' का दूसरा सीजन 29 दिसंबर, 2018 से प्रसारित होना शुरू हुआ था। अब तक इस सीजन के 306 एपिसोड्स हो चुके हैं। यह शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होता है।