ठंडे बस्ते में नहीं गई फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा', विक्की कौशल ने किया खुलासा
क्या है खबर?
विक्की कौशल और सारा अली खान अपनी फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर चर्चा में बने हुए थे। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
कहा गया था कि प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है।
इस संबंध में फिल्म के लीड कलाकार विक्की ने खुलासा किया है।
रिपोर्ट
सही समय आने पर शुरू होगा प्रोजेक्ट पर काम
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के प्रोजेक्ट को स्थगित नहीं किया गया है।
खबरों की मानें तो सही समय आने पर फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।
विक्की ने बताया, "एक बेहतर समय आने पर इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। किसी भी फिल्म को उस फिल्म के लिए सबसे अच्छे समय पर बनाया जाना चाहिए। हमेशा फिल्म मुझसे या फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति से बड़ी होती है।"
सूचना
क्यों फिल्म को टालने की बात कही गई थी?
विक्की ने फिल्म निर्माण को लेकर आगे कहा, "हमें एक ऐसा समय चुनना होगा, जो उस फिल्म को बनाने के लिए मुफीद हो। इसलिए हम उस समय के आने का इंतजार कर रहे हैं।"
हाल में फिल्म के बजट का हवाला देते हुए फिल्म को टालने की बात कही गई थी।
इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि इस फिल्म बजट इतना बढ़ जाएगा कि मेकर्स इसे रिकवर नहीं कर पाएंगे।
बता दें इस फिल्म के पोस्टर भी सामने आये थे।
जानकारी
प्री-प्रोडक्शन में ही रॉनी ने खर्च कर दिए 30 करोड़ रुपये
खबरों की मानें तो प्री-प्रोडक्शन में ही रॉनी ने 30 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं।
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने कहा था, "इस फिल्म का बजट इतना बढ़ता जा रहा था कि मेकर्स इसे सामान्य हालातों में भी रिकवर नहीं कर पाते। जैसे-जैसे प्री-प्रोडक्शन का काम आगे बढ़ता गया, बजट भी दिनों-दिन बढ़ता गया। आखिरकार मेकर्स ने महसूस किया कि 30 करोड़ रुपये के निवेश को छोड़ देना ही बेहतर होगा।"
किरदार
महान योद्धा अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे विक्की
इस फिल्म में पहली बार विक्की और सारा एक साथ दिखने वाले हैं। फिल्म के लिए विक्की खूब मेहनत कर रहे हैं।
विक्की को फिल्म में महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था।
फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी नजर आ सकते हैं।