
कपिल शर्मा ने किया अपने नए कॉमेडी शो का ऐलान, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर
क्या है खबर?
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा जब भी पर्दे पर आते हैं हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं।
उनके कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को देखने के लिए दुनियाभर से लोग दर्शक के रूप में पहुंचते हैं।
अब कपिल ने अपने नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ऐलान कर दिया है। इस शो के लिए उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है।
कपिल शर्मा
30 मार्च से होगा शो का प्रीमियर
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का प्रीमियर 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे, केवल नेटफ्लिक्स पर होगा।
शो में अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अनुकल्प गोस्वामी भी दर्शकों को गुदागुदाएंगे, जो वीडियो में भी नजर आ रहे हैं।
इनके अलावा सुनील ग्रोवर के साथ कपिल की वापसी ने सभी को उत्साहित कर दिया है।
'द कपिल शर्मा शो' में सुनील डॉक्टर मशहूर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाकर काफी मशहूर हुए थे।
ट्विटर पोस्ट
देखिए वीडियो
Aapke ghar ka raasta, hasee se hokar jaata hai.❤️🔥
— Netflix India (@NetflixIndia) February 29, 2024
The Great Indian Kapil Show arrives at 8PM every Saturday from 30 March, only on Netflix.#TheGreatIndianKapilShow #TheGreatIndianKapilShowOnNetflix #NextOnNetflixIndia pic.twitter.com/eaSROZp4am