Page Loader
स्टारडम के पीछे का काला सच दिखाएंगी माधुरी, वेब सीरीज 'द फेम गेम' का ट्रेलर जारी
माधुरी की वेब सीरीज 'द फेम गेम' का ट्रेलर जारी

स्टारडम के पीछे का काला सच दिखाएंगी माधुरी, वेब सीरीज 'द फेम गेम' का ट्रेलर जारी

Feb 10, 2022
06:39 pm

क्या है खबर?

माधुरी दीक्षित लंबे समय से बड़े पर्दे पर सक्रिय हैं। वह कई हिट और सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। पिछले काफी समय से वह अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। माधुरी की पहली वेब सीरीज 'द फेम गेम' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। खास बात यह है कि इसमें भी माधुरी अभिनेत्री बनी हैं। आइए देखते हैं कैसा है 'द फेम गेम' का ट्रेलर।

ट्रेलर

माधुरी के स्टारडम सीन से शुरू होता है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत होती है माधुरी के स्टारडम के सीन से। इसमें वह अनामिका आनंद नाम की एक ऐसी अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं, जो इंडस्ट्री का बेहद पॉपुलर नाम है। उसे खूब स्टारडम मिलता है, लेकिन अकेले में वह खुद को खोया महसूस करती है। सीरीज में माधुरी एक एक्ट्रेस की पर्दे के पीछे की असल जिंदगी का कड़वा सच बयां कर रही हैं। इसमें दिखाया जाएगा कि पर्दे पर जैसा दिखता है, असल में वैसा नहीं होता।

पोस्ट

माधुरी ने किया ये पोस्ट

माधुरी ने ट्रेलर शेयर कर लिखा, 'सुना था, स्टारडम एक पल में गायब हो सकता है, पर एक सुपरस्टार ही गायब हो जाए, वो कभी नहीं सुना था। अपनी 'परफेक्ट' लाइफ की कहानी बताने आ रही है अनामिका आनंद बहुत जल्द....' 'द फेम गेम' सीरीज एक ऐसी टॉप एक्ट्रेस की कहानी है, जो अपनी पर्सनल लाइफ में एक बेटी, मां, पत्नी बनकर अपनी फैमिली के साथ एक साधारण जिंदगी जीती है, लेकिन अचानक ये टॉप एक्ट्रेस गायब हो जाती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)

ट्रेलर में माधुरी का किरदार जानदार लग रहा है। लगता है वह भी सुष्मिता सेन की तरह डिजिटल जगत में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। माधुरी को ऐसे शानदार रोल में देखना दिलचस्प है। ट्रेलर में सस्पेंस भी है, जो सोचने पर मजबूर करता है।

आगाज

25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही 'द फेम गेम'

'द फेम गेम' में संजय कपूर, मानव कौल, लक्षवीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी भी अहम किरदार में हैं। इसका निर्देशन बिजॉय नंबियार और करिश्मा कोहली ने किया है। माधुरी ने बीते दिनों इसकी रिलीज की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अजनबी सी है उसकी दुनिया। अनकही सी है उसकी कहानी पर अब वह आ रही है अपनी कहानी लेकर दुनिया के सामने। 25 फरवरी को 'द फेम गेम' सीरीज देखिए सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'

एंट्री

ये सितारे भी रखने वाले हैं OTT पर कदम

अजय देवगन अपनी पहली वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। शाहिद कपूर बॉलीवुड की हिट निर्देशक जोड़ी राज और डीके की वेब सीरीज से OTT पर कदम रखेंगे। आदित्य रॉय कपूर 'द नाइट मैनेजर' के हिंदी रीमेक के जरिए पहली बार किसी सीरीज से जुड़ने जा रहे हैं। नॉवेल 'द नाइट मैनेजर' पर बनी इस सीरीज को ब्रिटिश टेलीविजन की टॉप सीरीज में से एक माना जाता है।