LOADING...
जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' अब घर बैठे OTT पर देखें, जानिए कब और कहां
OTT पर कब और कहां देखें 'द डिप्लोमैट'? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thejohnabraham)

जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' अब घर बैठे OTT पर देखें, जानिए कब और कहां

May 08, 2025
04:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' को होली के मौके पर यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका बजट 20 करोड़ रुपये था। अब 'द डिप्लोमैट' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानें आप यह फिल्म OTT पर कहां और कब देख सकते हैं।

तारीख

नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म 

'द डिप्लोमैट' का प्रीमियर 9 मई से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है। जॉन ने इसका नाम भूषण कुमार के साथ किया। इसमें सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। 'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है, जिनका किरदार जॉन ने निभाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट