'द भूतनी' का ट्रेलर: तबाई मचाने आईं मौनी रॉय, कॉमेडी से दिल जीत गए संजय दत्त
क्या है खबर?
संजय दत्त पिछली बार तेलुगू फिल्म 'डबल इस्मार्ट' में नजर आए थे और हमेशा की तरह फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया था। वो बात अलग है कि बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।
संजू बाबा अब 'द भूतनी' नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं।
फिल्म से पिछले दिनों उनकी झलक सामने आई थी और अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
ट्रेलर
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर से पता चलता है कि 'द भूतनी' की कहानी एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का भी छौंक लगाया गया है।
पलक तिवारी के किरदार को 'प्यार की रक्षक' के तौर पर पेश किया गया है। उधर संजय दत्त भूत भगाने वाले बाबा बने हैं, जो लोगों को भूत से मुक्ति दिलाते हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है।
दूसरी ओर भूतनी बनकर मौनी रॉय पर्दे पर खौफ का तांडव मचाती दिख रही हैं।
प्रतिक्रिया
जानिए लोगों की प्रतिक्रिया
ट्रेलर में एक ओर जहां संजू बाबा के डायलॉग्स और उनकी कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं मौनी ने भी अपने दमदार अवतार से सबको अपना दीवाना बना दिया है।
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'ये फिल्म और किरदार मौनी का कद बॉलीवुड में ऊंचा करेगा।'
एक ने लिखा, 'नागिन के बाद अब बड़े पर्दे पर छाएंगी मौनी।'
एक लिखते हैं, 'फिर छा गए अपने संजू बाबा।'
एक कमेंट है, 'फिल्मों में अब चमकेंगी मौनी।'
फिल्म
इस दिन पर्दे पर आएगी 'द भूतनी'
सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय न सिर्फ अभिनय कर रहे हैं, बल्कि वह बतौर सह-निर्माता भी इसे जुड़े हुए हैं।
ये वो ही फिल्म है, जिसका नाम पहले 'द वर्जिन ट्री' रखा गया था। सनी सिंह भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म का टीजर भी दर्शकों काे काफी पसंद आया था।
आगामी फिल्म
संजय की आने वाली दूसरी हॉरर फिल्म
संजय सुपरस्टार प्रभास की हॉरर फिल्म 'द राजा साब' में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनामाघरों में रिलीज होगी।
बात करें मौनी की तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पिछली बार वह फिल्म ब्लैकआउट में दिखी थीं। हालांकि, बॉलीवुड में अभी तक उनके करियर ने रफ्तार नहीं पकड़ी है।