
संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
संजय के साथ इस फिल्म में मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, वहीं फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव को सौंपी गई है।
अब 'द भूतनी' से संजय की पहली झलक सामने आ गई है।
द भूतनी
29 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
पोस्टर साझा करते हुए संजय ने लिखा, 'जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट।'
फिल्म का ट्रेलर 29 मार्च को रिलीज किया जाएगा, जबकि यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
'द भूतनी' में श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी भी नजर आएंगी। फिल्म में सनी सिंह उनके जोड़ीदार होंगे।
संजय ने इस फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट के साथ किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Jinse Bhoot, Pret, Jin aur Pishaach bhi jaaenge darr ke bhaag,
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 27, 2025
Baba lagayenge sabki waat! ⚔🔥
TRAILER DROPS ON 29th MARCH!
Get ready for The Bhootnii – in cinemas 18th April 2025! 👻⚡@DuttSanjay @roymouni @mesunnysingh @palaktiwarii @aasifkhan_1 @beyounick182… pic.twitter.com/aNQNsMZDmZ