'द आर्चीज': अगस्त्य नंदा ने साझा किया जोया अख्तर के साथ काम करने का अनुभव
क्या है खबर?
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'सुनो' जारी किया गया था।
नेटफ्लिक्स की इस फिल्म से सुहाना खान, अगसत्य नंदा और खुशी कपूर पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं।
जोया कई बार इन किशोर कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव साझा कर चुकी हैं। अब अभिनेता और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने जोया के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।
तैयारी
फिल्म के लिए अगस्त्य ने ऐसे की तैयारी
एक समारोह में बातचीत में अगस्त्य ने 'द आर्चीज' में काम करने के अनुभव को बताया।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी कुछ नया सीखा था। इसके लिए उन्होंने गिटार बजाना और गाना गाना सीखा। इसके लिए उन्होंने पियानो बजाना भी सीखा था।
उन्होंने कहा, "पियानो बजाना आसान नहीं था। मेरी उंगलियां मोटी हैं, इसलिए मैं बार-बार दो कॉर्ड एक साथ दबा देता था। गिटार बजाने में काफी मजा आया।"
बयान
जोया ने बहुत धैर्य से हमें सिखाया- अगस्त्य
जोया के बारे में अगस्त्य ने कहा, "उनमें बहुत धीरज था। उन्होंने बहुत धैर्य से हमें सब सिखाया था। उन्होंने हम पर दांव लगाया, इसके लिए मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमने जो किया है वह लोगों को पसंद आएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्म में काम करूंगा। जब जोया और रीमा ने मुझे पहली बार फोन किया, तो मुझे लगा वो मजाक कर रही हैं।"
जोया अख्तर
जोया ने यूं किया नए कलाकारों को तैयार
इससे पहले जोया इन कलाकारों की तैयारी पर बात कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा था, "सभी सितारे 'द आर्चीज' से ही अपनी शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें फिल्म की तैयारी के लिए कॉमिक्स पढ़ने से लेकर 60 के दशक के संगीत सुनने और कई कार्यशालाओं से गुजरना पड़ा।"
जोया ने बताया था कि शूटिंग शुरू से पहले सुहाना और खुशी सहित सभी सितारों को कैमरे की बारीकियों के बारे में भी बताया गया।
द आर्चीज
शुरू से ही चर्चा में है 'द आर्चीज'
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। पहले यह नवंबर में रिलीज होने वाली थी।
फिल्म 'द आर्चीज' भारत के 1960 के दशक की पृष्ठभूमि दिखेगी। इसकी कहानी किशोरों (टीनेज) पर है, जो कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी और अमिताभ के नाती अगस्त्य नजर आएंगे। इस कारण यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में है।
दर्शकों को भी इन स्टारकिड्स का काम देखने का इंतजार है।