Page Loader
थलापति विजय बने जन्मदिन से पहले टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले पहले तमिल अभिनेता 
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखी थलापति विजय की झलक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorvijay)

थलापति विजय बने जन्मदिन से पहले टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले पहले तमिल अभिनेता 

लेखन मेघा
Jun 20, 2023
04:00 pm

क्या है खबर?

साउथ के मशहूर अभिनेता थलापति विजय इन दिनों अपनी फिल्म 'लियो' की शूटिंग में व्यस्त हैं तो साथ ही 22 जून को अपना जन्मदिन मनाने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता के जन्मदिन से पहले प्रशंसकों ने सुनिश्चित किया है कि यह दिन उनके लिए बेहद खास रहे और ऐसे में अभिनेता का वीडियो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया गया। अब विजय टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड तक पहुंचने वाले पहले तमिल अभिनेता बन गए।

विस्तार

वायरल हो रहा वीडियो

विजय का जन्मदिन यूं तो 2 दिन बाद है, लेकिन उनके प्रशंसकों अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन का आगाज आज टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड के साथ किया गया है। विजय का टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर छोटा सा वीडियो चलाया गया था, जिसमें अभिनेता की अलग-अलग कई तस्वीरें दिखाई गई हैं। वीडियो के आखिर में प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर अभिनेता की झलक

विस्तार

इस दिन रिलीज होगी 'लियो'

लोकेश कनागराज के निर्देशन में बन रही लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा कहा जा रहा है। इस फिल्म में विजय के साथ तृषा नजर आएंगी तो संजय दत्त विलेन की भूमिका में होंगे। इनके अलावा गौतम मेनन, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा और मंसूर अली खान भी फिल्म का हिस्सा हैं। बड़े बजट पर बन रही यह फिल्म ललित कुमार के सेवन स्क्रीन स्टूडियो द्वारा निर्मित है।

विस्तार

'लियो' के निर्देशक का बयान चर्चा में

एक ओर दर्शक 'लियो' के इंतजार में हैं तो फिल्म के निर्देशक लोकेश ने इंडस्ट्री छोड़ने का बयान दे दिया है। उन्होंने कहा, "मैं इस जगह पर लंबे समय तक नहीं रहना चाहता। जब मैंने इस क्षेत्र में प्रवेश किया तो मैं बस इसे आजमाना चाहता था इसलिए मैंने शॉर्ट फिल्में बनाईं। जब मैंने महसूस किया कि मैं लोगों के साथ तालमेल बिठाने में सक्षम हूं, तो मैंने इसे अपना पेशा बना लिया। मैं 10 फिल्में करूंगा और छोड़ दूंगा।"

विस्तार

अब इस फिल्म में दिखेंगे विजय

'लियो' के बाद विजय 'थलापति 68' में नजर आएंगे, जो वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 'थलपति 68' अभिनेता की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी। फिल्म के लिए संगीत युवान शंकर राजा द्वारा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म के लिए नाम और कलाकारों कलाकारों की आधिकारिक तौर पर घोषणा प्रोडक्शन टीम द्वारा तय समय पर की जाएगी। यह फिल्म 2024 में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी।