थलापति विजय ने नई फिल्म 'थलापति 68' का किया ऐलान, जानिए पूरा विवरण
तमिल अभिनेता थलापति विजय के प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया है। बीते कई दिनों से उनकी अगली फिल्म की सुगबुगाहट थी। अब अभिनेता ने खुद अपनी अगली फिल्म 'थलापति 68' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। विजय ने एक दिलचस्प वीडियो के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान किया। अब ट्विटर पर यह वीडियो छाया हुआ है और उनके प्रशंसक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। आइए फिल्म के बारे में सामने आई जानकारी जानते हैं।
वेंकट प्रभु करेंगे फिल्म का निर्देशन
थलापति विजय ने रविवार को एक दिलचस्प वीडियो के साथ अपनी नई फिल्म 'थलापति 68' का ऐलान किया है। वेंकट प्रभु फिल्म का निर्देशन करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर इसका टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'सपने सच होते हैं। ईश्वर की दया है।' फिल्म का संगीत युवान शंकर राजा बनाएंगे। युवान ने भी ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'विजय के साथ लंबे समय के बाद जुड़कर बेहद खुश हूं।'
विजय ने किया ऐलान
AGS एंटरटेनमेंट ने फिर मिलाया विजय से हाथ
इस फिल्म का निर्माण AGS एंटरटेनमेंट कर रही है। यह AGS की विजय के साथ दूसरी साझेदारी है। इससे पहले दोनों ने 2019 की फिल्म 'बिगिल' में काम किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन साबित हुई थी। ऐसे में निर्माताओं को इस नई साझेदारी से भी अच्छी उम्मीदें हैं। AGS ने अपने बयान में बताया है कि इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। यह एक ऐसी फिल्म होगी, जिसको हर वर्ग के दर्शक पसंद करेंगे।
थलापति 68 के लिए विजय ले रहे हैं 200 करोड़?
चर्चा है कि 'थलापति 68' अगले साल रिलीज होगी। इस समय विजय अपनी अन्य फिल्म 'लियो' पर काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खबरें आई थीं कि विजय अपनी 68वीं फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। इस रकम के साथ वह सबसे महंगे भारतीय अभिनेता होंगे। पहले अभिनेता को 80 करोड़ रुपये फीस दी जा रही थी, लेकिन बाद में लोकेश कनगराज की पैन-इंडियन फिल्म 'लियो' की वजह से इसमें वृद्धि हो गई।
विजय की इन फिल्मों में दिखी दर्शकों की दीवानगी
थलापति विजय बीते दिनों अपनी फिल्म 'वारिसु' के लिए चर्चा में रहे। जनवरी में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कि कमाई की थी। अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। 'वारिसु' के अलावा विजय एटली के निर्देशन में बनी 'मर्सेल', एक्शन फिल्म 'बीस्ट', 'बिगिल' जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।