
अयोध्या विवाद पर फिल्म बनाएंगी कंगना रनौत, जानें क्या होगा टाइटल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्मों का चुनाव अलग तरीके से ही करती हैं। वह अपने किरदार के लिए जी तोड़ मेहनत करती हैं।
कंगना को एक्टिंग के साथ-साथ फिल्ममेकिंग का भी शौक है। वह फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से डायरेक्शन कर चुकी हैं।
इसके बाद अब कंगना फिल्म प्रोड्यूस भी करने जा रही हैं।
कंगना की फिल्म में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद केस के बारे में दिखाया जाएगा।
शूटिंग
अगले साल फ्लोर पर जाएगी फिल्म
कंगना ने अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान सोमवार को किया है। इस फिल्म का टाइटल 'अपराजिता अयोध्या' होगा।
इस फिल्म के जरिए कंगना प्रोड्क्शन में कदम रखने जा रही हैं। इसकी कहानी के वी वीजेंद्र प्रसाद ने लिखी है।
मालूम हो कि वीजेंद्र इससे पहले 'बाहूबली: द बिगिनिंग', 'बजरंगी भाईजान', 'बाहूबली 2: द कनक्लूजन' और 'मगधीरा' जैसी फिल्में लिख चुके हैं।
कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।
बयान
अयोध्या मामले भारतीय राजनीति को बदला- कंगना
इसके बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, "राम मंदिर पिछले कई सालों से चर्चा का मुद्दा रहा है। 80 के दशक में पैदा होने के नाते अयोध्या का नाम मैं निगेटिव परिपेक्ष में सुनकर बड़ी हुई हूं क्योंकि जिस भूमि में एक राजा का जन्म हुआ जो बलिदानों का प्रतीक था, एक संपत्ति विवाद का विषय बना।"
कंगना ने आगे कहा कि इस केस ने भारतीय राजनीत को बदला। वहीं, फैसले ने वर्षों पुराने विवाद को खत्म किया।
बयान
'अपराजिता अयोध्या' को लेकर उत्साहित कंगना
कंगना का कहना है कि 'अपराजिता अयोध्या' उनकी व्यक्तिगत यात्रा को दर्शाता है ऐसे में यह विषय उनके प्रोड्क्शन डेब्यू के लिए उपयुक्त रहेगा। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही फिल्म की कास्टिंग का काम शुरू होगा।
फैसला
अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला
मालूम हो कि 9 नवंबर को देश की सर्वोच्च अदालत ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि अयोध्या में विवादित स्थल का मालिकाना हक रामलला को दिया जाएगा यानी कि विवादित ज़मीन मंदिर के लिए दी गई। वहीं, मस्जिद के लिए उपयुक्त स्थान पर पांच एकड़ जमीन मुस्लिमों को दिए जाने का फैसला शीर्ष अदालत ने सुनाया था।
आने वाली फिल्में
'पंगा' और 'थलाइवी' में नज़र आएंगी कंगना
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में कंगना की आने वाली फिल्म 'थलाइवी' का फर्स्ट लुक पोस्टरर रिलीज़ किया गया।
इसमें कंगना का वजन काफी बढ़ा हुआ है।
कंगना ने बताया है कि वजन बढ़ाने के लिए उन्होंने हॉर्मोन्स पिल्स तक लिए।
इसके अलावा कंगना अश्विनी अय्यर तिवारी की 'पंगा' में भी दिखाने वाली हैं। इसमें कंगना, कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में दिखाई देंगी। 'पंगा', 24 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।