
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बनी 100 करोड़ी, निर्माताओं ने जताया दर्शकों का आभार
क्या है खबर?
शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है।
रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
अब 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
निर्माताओं ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर दर्शकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
तेरी बातों में...
इन सितारों से सजी है फिल्म
निर्माताओं ने लिखा, 'बॉक्स ऑफिस पर आप हमें जो प्यार दे रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद। अपने प्यार और उत्साह से आर्यन और सिफरा की फिल्म को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कराने के लिए शुक्रिया।'
यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 58.20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र, ग्रुशा कपूर और राकेश बेदी जैसे सितारे भी शामिल हैं।
जाह्नवी कपूर ने फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Brb, dancing with joy for all the love you have been giving us at the box office!
— Maddockfilms (@MaddockFilms) February 19, 2024
Thank you for making Aryan & SIFRA’s classic Indian family cross 100 Cr with your love & excitement 🥳💃
Enjoy this blend of romance, comedy, & family drama for complete entertainment!
Book your… pic.twitter.com/58tfJUzC9w