बॉक्स ऑफिस: 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने पार किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा
शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। रोमांस के साथ कॉमेडी के तड़के से भरपूर इस फिल्म में पहली बार शाहिद और कृति की जोड़ी देखने को मिल रही है। फिल्म की कमाई में काफी उतार-चढ़ाव आने के बाद अब अपनी रिलीज के 9वें दिन आखिरकार इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म ने 9वें दिन कमाए 4.75 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन 2.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया और 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को फिल्म ने बड़ी छलांग लगाते हुए 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने हाफ सेंचुरी लगा दी है। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.12 करोड़ रुपये हो गया है। 'फाइटर' के बाद यह 2024 की दूसरी 50 करोड़ी फिल्म बन गई है।
दुनियाभर में इतनी कमाई कर चुकी फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह अब तक 75 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंसान और रोबोट की प्रेम कहानी दिखाई गई है। शाहिद ने फिल्म में आर्यन नाम के इंसान तो कृति सिफरा नाम की एक रोबोट बनी हैं।
9 फरवरी को रिलीज हुई थी फिल्म
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस फिल्म ने 9 फरवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अमित जोशी और आराधना साह ने संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी अलग है, इसलिए कुछ हटके पसंद करने वालों को यह पसंद आ रही है।
शाहिद और कृति की आने वाली फिल्में
शाहिद फिल्म 'देवा' में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद एक पुलिसवाले की भूमिका निभाने वाले हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी। उधर कृति फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी। यह उनके होम प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म है। वह करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'द क्रू' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा मीना कुमारी की बायोपिक भी कृति के खाते से जुड़ी है।