
तेलुगु फिल्म कर्मचारियों ने की वेतन वृद्धि की मांग, रोकी गई फिल्मों की शूटिंग
क्या है खबर?
तेलुगु सिनेमा एक गंभीर संकट से जूझ रहा है। दरअसल, 4 अगस्त को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री एम्प्लॉइज फेडरेशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। इस कदम से सभी तेलुगु फिल्मों की शूटिंग रुक गई है, जिसके चलते आगामी विभिन्न परियोजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। फेडरेशन का यह कदम लंबे समय से चली आ रही वेतन वृद्धि की मांग को लेकर उठाया गया है। कर्मचारी 30 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं, जिसे अब तक मंजूरी नहीं मिली।
बयान
क्या है कर्मचारियों की मांग?
फेडरेशन की ओर जारी प्रेस रिलीज में स्पष्ट कहा गया है, 'कल से सभी फिल्मों की शूटिंग बंद रहेंगी। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती, हम काम पर नहीं लौटेंगे। हम केवल उन्हीं निर्माताओं की शूटिंग में शामिल होंगे, जो हमारी 30% वेतन वृद्धि की मांग की स्वीकार करेंगे।' इस हड़ताल का असर बड़े बजट की फिल्मों से लेकर छोटे बजट की वेब सीरीज और अन्य भाषाओं की फिल्मों पर भी पड़ने की संभावना है।
दबाव
चल रही बातचीत
फिल्म निर्माता संगठनों पर अब दबाव है कि वे कर्मचारियों की मांगें मानकर शूटिंग दोबारा शुरू कराएं। हालांकि, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल इस मसले को सुलझाने के लिए बातचीत का रास्ता अपना रही है। बता दें, तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल, तेलुगु फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स और कर्मचारियों की फेडरेशन के बीच वेतन वृद्धि को लेकर कई महीनों से बातचीत चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई हल निकल आएगा ताकि इंडस्ट्री का कामकाज ज्यादा देर तक न रुके।