Page Loader
तेलुगू अभिनेता सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, इंडस्ट्री में शोक की लहर 
नहीं रहे तेलुगू अभिनेता सुधीर वर्मा (तस्वीर: ट्विटर/@UrsSudhakarK)

तेलुगू अभिनेता सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, इंडस्ट्री में शोक की लहर 

Jan 24, 2023
11:16 am

क्या है खबर?

टॉलीवुड अभिनेता सुधीर वर्मा ने सोमवार को विशाखापट्टन में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने महज 33 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर की पुष्टि उनके साथ काम कर चुके सुधाकर कोमाकुला ने की। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'आपसे मुलाकात करना और आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा! इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे! ओम शांति!'

सुधीर

मानसिक रूप से दबाव में थे सुधीर- रिपोर्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुधीर पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से काफी दबाव में चल रहे थे और निजी कारणों से उन्होंने अपनी जान ले ली। इससे इंडस्ट्री में शोक छा गया है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले और कई सितारे उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, सुधीर ने साल 2013 में फिल्म 'स्वामी रा रा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पहचान 2016 में आई फिल्म 'कुंदनापु बोम्मा' से मिली।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट

जानकारी

यहां से ले सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।