टीवी के वो फेमस कपल्स जिन्हें शो में काम करते-करते हुआ प्यार और कर ली शादी
कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बन कर आती हैं। जी हां, होता भी ऐसा ही है, लेकिन हम अपने जीवन साथी से किसी न किसी माध्यम से मिलते हैं। कई टीवी सेलेब्रिटीज़ के लिए इसका माध्यम उनका सीरियल रहा है। तो आइए, हम आपको ऐसे ही टीवी इंडस्ट्री के कुछ कपल्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें एक ही शो में काम करते-करते प्यार हुआ और फिर वे शादी के बंधन में बंध गए।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने सीरियल 'रामायण' में साथ काम किया था। सीरियल में जहां गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था, तो वहीं देबिना ने सीता का किरदार निभाया था। शो में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और साल 2011 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। गुरमीत-देबिना ने दो बच्चियों को गोद ले रखा है। बच्चों का नाम पूजा और लता है।
आमिर अली और संजीदा शेख
आमिर अली और संजीदा शेख टीवी इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दिखने वाले कपल्स में से एक हैं। दोनों ने साल 2007 में 'क्या दिल में है' में साथ काम किया था। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अपने प्यार को इन्होंने शादी के मुकाम तक पहुंचाया। आमिर-संजीदा की शादी साल 2012 में हुई थी। संजीदा और आमिर कई रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं। आमिर-संजीदा की जोड़ी 'नच बलिए 3' की विनर भी रह चुकी है।
दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया
सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की इशिता भल्ला यानी दिव्यंका त्रिपाठी ने अपने को-स्टार विवेक दहिया से शादी की। विवेक और दिव्यंका की दोस्ती 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इस कपल ने साल 2016 में भोपाल में शादी कर ली थी। विवेक और दिव्यंका 'नच बलिए' के सीज़न आठ के विजेता भी रहे हैं।
रवि दुबे और सरगुन मेहता
रवि दुबे और सरगुन मेहता ने एक साथ टीवी सीरियल '12/24 करोल बाग' में काम किया और धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। साल 2013 में दोनों ने शो नच बलिए में हिस्सा लिया था। इस शो में रवि ने सरगुन को शादी के लिए हीरे की अंगूठी देकर प्रपोज किया था। उसके बाद 2013 में ही ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। सरगुन टीवी के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम करती हैं।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
'बिग बॉस 12' का खिताब अपने नाम करने वाली टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने परिवार, समाज, जाति और धर्म के बंधन तोड़ते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड शोएब इब्राहिम संग विवाह रचाया। दीपिका और शोएब 'ससुराल सिमर का' के सेट पर मिले थे। सेट पर धीरे-धीरे इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई। तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका-शोएब ने साल 2018 में शादी कर ली।