Page Loader
'तेजस' की 'टॉप गन' से तुलना पर निर्देशक का बयान, कहा- 1000 करोड़ नहीं था बजट 
'तेजस' की 'टॉप गन' से हो रही तुलना पर निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा ने की बात

'तेजस' की 'टॉप गन' से तुलना पर निर्देशक का बयान, कहा- 1000 करोड़ नहीं था बजट 

लेखन मेघा
Oct 29, 2023
02:19 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'तेजस' को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं तो रिलीज के बाद इसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। 'तेजस' हवाई युद्ध दिखाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी तुलना ट्रेलर जारी होने के बाद से ही टॉम क्रूज की फिल्म 'टॉप गन मेवरिक' से हो रही थी। हालांकि, फिल्म 2 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई और अब निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा ने इस तुलना पर बयान दिया है।

बयान

निर्देशक ने फिल्मों के बजट को लेकर कही बात

DNA से बातचीत में निर्देशक सर्वेश ने बताया कि उन्हें 'तेजस' की 'टॉप गन मेवरिक' से होने वाली तुलना परेशान नहीं करती है। निर्देशक कहते हैं कि फिल्म के ट्रेलर के लिए उन्हें सिर्फ सराहना ही मिली। 10-15 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि यह 'टॉप गन मेवरिक' नहीं है, लेकिन अन्य ने इसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि 1000 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म की तुलना उनकी 40 करोड़ रुपये के बजट से नहीं की जा सकती।

बजट

सीमित बजट में फिल्म बनाने पर निर्देशक को गर्व 

सर्वेश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने दर्शकों के कमेंट देखे हैं, जिसमें वह कहते हैं कि दोनों फिल्मों की तुलना नहीं की जा सकती। सर्वेश का कहना है कि सीमित बजट में फिल्म को बनाकर उन्होंने और उनकी टीम ने जो हासिल किया है, उस पर उन्हें गर्व है। वह कहते हैं कि जो चीज उन्हें अलग बनाती है वो उनका सीमाओं के भीतर का प्रयास और ईमानदारी है। उन्होंने दर्शकों को इसका श्रेय दिया।

बयान

निर्देशक को नहीं करना था 1000 करोड़ के बजट का इंतजार 

'तेजस' के साथ बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने वाले सर्वेश का कहना है कि वह इसको लेकर 2 काम ही कर सकते थे। पहला ये कि 1000 करोड़ रुपये का इंतजार करते और कहते कि जब इतने पैसे मिलेंगे तभी वह इस फिल्म को बनाएंगे या फिर उनके पास जो भी बजट है, उसी से दर्शकों के मनोरंजन के लिए फिल्म बनाते। उन्हें बजट के लिए 1000 करोड़ रुपये का इंतजार नहीं करना था और ऐसे में उन्होंने फिल्म बनाई।

कमाई

अभी तक कितनी हुई 'तेजस' की कमाई

'तेजस' में कंगना एक भारतीय वायुसेना की पायलट बनी हैं, जिसे पाकिस्तान से एक जासूस को वापस भारत लाने की जिम्मेदारी मिली है। इस दौरान वह कई कठिनाइयों का सामना करती है। हालांकि, देशभक्ति से लबरेज यह फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई और 2 दिन में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये ही हुआ। कंगना ने अब दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इसकी कमाई में इजाफा होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

'तेजस' के बाद अब अक्षय कुमार भारत के पहले हवाई हमले की अनकही कहानी को पर्दे पर लाएंगे। उनकी फिल्म 'स्काई फोर्स' 2 अक्टूबर, 2024 को आएगी। इसके अलावा ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' और ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में भी हवाई युद्ध दिखेगा।