
सलमान खान और कैटरीना कैफ के 'चासनी' का टीज़र ऑउट, देखें वीडियो
क्या है खबर?
सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों का दिल जीतते आई है।
साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' ब्लॉकबस्टर देने के बाद ये जोड़ी 'भारत' से एक बार दिल जीतने के लिए तैयार है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। सलमान के फिल्म में कई लुक देखने के बाद दर्शक बेसब्री से 'भारत' की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं।
अब फिल्म से कैटरीना-सलमान के गाने 'चासनी' का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ किया गया है।
टीज़र
गाने में कैटरीना-सलमान की केमस्ट्री जबरदस्त
गाने के इस टीज़र में सलमान और कैटरीना रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आ रही है।
कैटरीना, सलमान के साथ काफी सहज लग रही हैं।
टीज़र में कैटरीना काफी ज्यादा सुंदर और आरर्षित लग रही हैं।
बता दें कि इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है। गाने को अभिजीत श्रीवास्तव ने गाया है।
जानकारी
सलमान ने ट्वीट कर शेयर किया टीज़र
सलमान ने 'चासनी' का लिंक शेयर करते हुए लिखा अपने ट्विटर पर लिखा, 'इस ईद, इश्क मीठा है'। कैटरीना ने भी इसी ही कैप्शन के साथ इस टीज़र के लिंक को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ट्विटर पोस्ट
सलमान खान का ट्वीट
This Eid... Ishq meetha hai... #ChashniTeaser OUT NOW - https://t.co/byYVQeKSXo@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani #AbhijeetSrivastava @VMVMVMVMVM @nikhilnamit
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 30, 2019
गाना
सलमान-दिशा का 'स्लो मोशन' किया जा चुका है रिलीज़
बता दें कि फिल्म का ये दूसरा गाना है जिससे मेकर्स ने पर्दा उठाया है।
इसके पहले दिशा पटानी और सलमान का एक गाना रिलीज़ किया जा चुका है। गाने का नाम 'स्लो मोशन' है।
'स्लो मोशन' में दिशा अच्छे डांस के साथ-साथ स्टंट्स करती भी दिख रही हैं।
इस गाने में सलमान-दिशा की अच्छी केमिस्ट्री दिखी थी।
गाने को फैन्स ने काफी पसंद किया था। इस गाने में सलमान यंग लुक में दिखे थे।
तारीख
5 जून, 2019 को रिलीज़ होगी 'भारत'
बता दें कि 'भारत' में सलमान पांच अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं।
'भारत' में सलमान-दिशा, कैटरीना के अलावा तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं।
फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।
'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।