Page Loader
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन, रिलीज़ हुआ 'वॉर' का टीज़र

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन, रिलीज़ हुआ 'वॉर' का टीज़र

Jul 15, 2019
02:02 pm

क्या है खबर?

जब से घोषणा हुई थी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ, एक्शन-थ्रिलर फिल्म में साथ दिखने वाले हैं तब से फैन्स दोनों को साथ देखने के लिए उत्साहित थे। कहा तो यहां तक गया था कि फिल्म को नाम ऋतिक वर्सेज टाइगर होगा। फिर रिपोर्ट्स में कहा गया कि इसका टाइटल 'फाइटर्स' होगा। लेकिन यह रिपोर्ट्स भी गलत साबित हुईं। दरअसल, फिल्म का नाम 'वॉर' होगा और इसका टीज़र भी ऑउट कर दिया गया है।

अवतार

टीज़र में जबरदस्त एक्शन मोड में ऋतिक-टाइगर

'वॉर' के 53 सेकेंड के टीज़र में ऋतिक और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। सबसे पहले ऋतिक की झलक दिखाई देती है। ऋतिक का इंटेन्स वॉकिंग स्टाइल बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार्स को टक्कर दे रहा है। इसके बाद दिखाई देते हैं टाइगर। टाइगर बाइक स्टंट करते दिख रहे हैं। फिल्म के नाम की तरह ही दोनों में 'वॉर' छिड़ा हुआ है और दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं।

बिकिनी अवतार

बोल्ड अंदाज में वाणी कपूर

बाइक से लेकर प्लेन तक पर टाइगर और ऋतिक अपने जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं। इस टीज़र के बीच में फिल्म की लीड अभिनेत्री वाणी कपूर की झलक दिखाई देती हैं। बिकिनी में वाणी एकदम बोल्ड अवतार में दिख रही हैं। इस टीज़र के कुछ सीन्स में टाइगर, ऋतिक का पीछा करते दिख रहे हैं। वाकई पूरे टीज़र में ऋतिक-टाइगर छाए हुए हैं और यह धमाकेदार है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

जानकारी

यशराज के साथ टाइगर की पहली फिल्म

बता दें कि ऋतिक-सिद्धार्थ पहले भी काम कर चुके हैं। ऋतिक की 'बैंग-बैंग' को सिद्धार्थ ने ही डायरेक्ट किया था। वहीं, आदित्य के साथ ऋतिक लगभग एक दशक के बाद काम कर रहे हैं। टाइगर की यशराज फिल्म्स के साथ यह पहली फिल्म होगी।

तारीख

2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी फिल्म

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे आदित्य चोपडा प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें टाइगर, ऋतिक और वाणी के अलावा अनुप्रिया गोयनका भी नजर आएंगी। इस फिल्म में टाइगर और ऋतिक का एक डांस ऑफ भी दिखने को मिलने वाला है। फिल्म 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी। बता दें कि दो अक्टूबर को ही तारा और सिद्धार्थ की 'मरजावां' भी रिलीज़ होगी।

फिल्में

लीड स्टार्स के अन्य प्रोजेक्ट्स

अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में ऋतिक की 'सुपर 30' रिलीज़ हुई है। 'सुपर 30', आनंद कुमार की बायोपिक है। इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, टाइगर, 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में लीड हीरोइन को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। वाणी, 'शमशेरा' में दिखने वाली हैं। फिल्म यशराज के बैनर तले बन रही है। इसमें वाणी के सात संजय दत्त औऱ रणबीर कपूर भी दिखाई देंगे।