Page Loader
रणबीर के कज़िन आदर को डेट करने पर तारा की प्रतिक्रिया, कहा- आगे भी दिखेंगे साथ

रणबीर के कज़िन आदर को डेट करने पर तारा की प्रतिक्रिया, कहा- आगे भी दिखेंगे साथ

Nov 05, 2019
02:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तारा सुतारिया बॉलीवुड में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू के बाद अपनी अगली फिल्म 'मरजावां' के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, तारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। खबरें हैं कि तारा, रणबीर कपूर के कज़िन आदर जैन को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ स्पॉट भी होते रहते हैं। अब तारा ने इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

आगे भी साथ होते रहेंगे स्पॉट- तारा

आदर के बारे में बात करते हुए तारा ने मुंबई मिरर को बताया कि दोनों एक-दूसरे की कंपनी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और दोनों साथ में बहुत अच्छे से एन्जॉय करते हैं। तारा ने यह भी बताया कि आदर उनके लिए काफी स्पेशल हैं। खास बात यह है कि दोनों को ही खाना काफी पसंद है इसलिए वो साथ में आगे भी रेस्त्रां में स्पॉट होते रहने वाले हैं।

बयान

सिर्फ सिद्धार्थ ही नहीं बल्कि कई लोगों के साथ आ चुकी डेटिंग की अफवाहें- तारा

तारा का नाम उनके 'मरजावां' को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी जुड़ चुका है। इस पर सवाल किए जाने पर तारा ने कहा कि ऐसी अफवाहें सिर्फ सिड के साथ ही नहीं बल्कि कई लोगों के साथ आ चुकी है। इनमें कोई सच्चाई नहीं है।

परिचय

कौन हैं आदर जैन?

आदर, रणबीर और करीना के कज़िन हैं। आदर ने यशराज की फिल्म 'कैदी बैंड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'कैदी बैंड' साल 2017 में आई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल दीवाली पार्टी में आदर और तारा की मुलाकात हुई थी। दोनों के ही कई सारे कॉमन फ्रेंड्स हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की दीवाली पार्टी हो या मलाइका की बर्थडे पार्टी तारा और आदर एक साथ स्पॉट हुए।

इंस्टाग्राम पोस्ट

तारा और आदर

तारा की फिल्म

15 नवंबर को रिलीज़ होगी 'मरजावां'

वहीं, तारा की आने वाली फिल्म 'मरजावां' की बात करें तो इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इसके धमाकेदार ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 'मरजावां' के गानों को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में तारा सुतारिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं। मिलाप ज़ावेरी, 'मरजावां' के निर्देशक हैं। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होगी।