Page Loader
'RX 100' के हिंदी रीमेक में सुनील शेट्टी के बेटे के साथ नज़र आएंगी तारा

'RX 100' के हिंदी रीमेक में सुनील शेट्टी के बेटे के साथ नज़र आएंगी तारा

Mar 26, 2019
08:05 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में फिल्में मिलना आसान नहीं होता, लेकिन 'स्टूडेेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू करने जा रही तारा सुतारिया का सफर आसान नज़र आ रहा है। उनकी पहली फिल्म, मई में रिलीज़ होने जा रही है। इसके बाद तारा फिल्म 'मरजावां' में भी नज़र आने वाली हैं। अब खबरें हैं कि तारा की झोली में एक और फिल्म आ गई है। फिलहाल इस फिल्म का प्री प्रोड्क्शन चल रहा है।

हीरो

तारा के अपोजिट फिल्म में होंगे सुनील शेट्टी के बेटे

तारा, मिलन लुथारिया की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं। फिल्म में तारा के अपोजिट सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी होंगे। बता दें कि इस फिल्म से अहान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह तेलुगू की हिट फिल्म 'RX 100' का हिंदी रीमेक होगी। फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। इसके शुरुआती चरण पर काम किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

तारा का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

जून से शुरू होगी शूटिंग

सोमवार को मेकर्स द्वारा तारा की फिल्म में ऑफिशियल एंट्री को लेकर स्टेटमेंट जारी किया गया है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियडवाला ने कहा था कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट के लिए हीरोइन मिल गई है। इस फिल्म के लिए तारा परफेक्ट होंगी। मेकर्स का मानना है कि तारा और अहान एक रोमांटिक जोड़ी बनाएंगे। साजिद ने यह भी कहा कि फिल्म की शूटिंग इसी साल जून से शुरू की जाएगी।

कहानी

फिल्म के डायरेक्टर का कहना ये

फिल्म के डायरेक्टर मिलन का कहना है कि इसकी कहानी दर्शकों को सरप्राइज कर देगी। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में अहान और तारा का किरदार काफी दमदार होने वाला है। बता दें कि इससे पहले मिलन ने 'बादशाहो' को डायरेक्ट किया था। 'बादशाहो' में अजय देवगन, ईशा गुप्ता, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज, और विद्युत जामवाल अहम किरदारों में थे।

ट्विटर पोस्ट

मिलन का ट्वीट

जानकारी

शूटिंग के लिए शुरू हो गईं तैयारियां

मेकर्स द्वारा फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी, ऋषिकेश और देहरादून के इलाकों की रेकी कर ली गई है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

डेब्यू

तारा की पहली फिल्म 10 मई, 2019 को होगी रिलीज़

तारा की फिल्मों की बात करें तो वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ नज़र आने वाली हैं। फिल्म 10 मई, 2019 को रिलीज़ होगी। तारा की दूसरी फिल्म 'मरजावां' 2 अक्टूबर, 2019 को रिलीज़ होगी। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल सिंह प्रीत भी होंगी। फिल्म को मिलाप मिलन जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं।