तारा सुतारिया और अभिषेक बनर्जी ने बताया 'अपूर्वा' की शूटिंग क्यों थी मुश्किल
क्या है खबर?
अभिनेत्री तारा सुतारिया और अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'अपूर्वा' के लिए चर्चा में हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 15 नवंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगी।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दोनों ही कलाकारों का बिल्कुल नया रूप नजर आने वाला है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग जैसलमेर में हुई है।
अब अलग-अलग इंटरव्यू में दोनों ने शूटिंग के अनुभवों और फिल्म को लेकर अपनी उम्मीदों पर बात की है। उन्होंने शूटिंग की चुनौतियों के बारे में भी बताया।
खबर
हर हाल में फिल्म से जुड़ना चाहती थीं तारा
दैनिक भास्कर से बातचीत में तारा ने बताया कि फिल्म से जुड़े हर किरदार का स्तर बहुत बड़ा है।
जब तारा को फिल्म की कहानी पहली बार सुनाई गई थी, तब उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। वह हर हाल में इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं।
उन्होंने कहा, "हाल ही में पूरी टीम ने फिल्म देखी है। फिल्म बिल्कुल उम्मीद के मुताबिक बनी है। ये हमारी पूरी टीम की एक साल की मेहनत है।"
चुनौती
चुनौतीपूर्ण थी फिल्म की शूटिंग
तारा ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने SUV चलाना सीखा।
फिल्म की शूटिंग राजस्थान में जैसलमेर के एक भूतिया रेगिस्तान में की गई है। वहां का मौसम बहुत खराब था। वहां एक्शन दृश्यों को फिल्माने में काफी मुश्किल होती थी।
उन्होंने कहा कि फिल्म के एक मुश्किल दृश्य को शूट करने के बाद वह सड़क पर ही रोती रही थीं। उन्होंने कहा कि आखिरकार उन्हें ऐसी फिल्म मिली है, जिसमें उनके अभिनय की क्षमता दिखाई देगी।
अभिषेक बनर्जी
असल लोकेशन पर शूटिंग से बढ़ीं मुश्किलें- अभिषेक
ANI से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि फिल्म में बनावटीपन न दिखे और किसी को चोट भी न पहुंचे, यह सुनिश्चित करना मुश्किल काम था।
फिल्म को सेट की बजाय असल जगहों पर शूट करने से मुश्किलें और बढ़ गई थीं।
उन्होंने बताया, "कई दृश्यों में मुझे तारा को घसीटना था। उनके कंधे में दर्द था। उन्हें बहुत तकलीफ हो रही थी। इन सब बातों का ध्यान रखना और वास्तविकता बनाए रखना काफी मुश्किल था।
फिल्म
ऐसी है 'अपूर्वा' की कहानी
'अपूर्वा' का ट्रेलर अक्टूबर में रिलीज हुआ था। फिल्म में तारा और अभिषेक के साथ राजपाल यादव भी नजर आएंगे।
फिल्म में तारा के किरदार अपूर्वा को कुछ गुंडे अगवा कर लेते हैं। गुंडों के चंगुल से निकलने के लिए अपूर्वा किन परिस्थितियों से गुजरती है और किस तरह से संघर्ष करती है, यही इसमें दिखाया गया है।
ट्रेलर में तारा ने अपने अनदेखे अवतार से आकर्षित किया है। फिल्म का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है।