क्या! तापसी पन्नू ने की कंगना रनौत की तारीफ, कहा, इस कारण उनसे हुई प्रेरित
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की हालिया रिलीज़ 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दर्शकों को 'मिशन मंगल' काफी लुभा रही है। इसी बीच तापसी ने खुद एक वीडियो की क्लिप शेयर की है। इस वीडियो क्लिप की खास बात यह है कि इसमें वह कंगना की तारीफ करती नजर आ रही हैं। कंगना और तापसी के हालिया झगड़े को देखते हुए ये काफी आश्चर्य वाली बात है।
कंगना से तापसी हुईं प्रेरित
एक मैग्जीन से बातचीत में तापसी ने बॉलीवुड की उन फीमेल स्टार्स के बारे में बताया जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया है। इस पर बात करते हुए तापसी वीडियो में कह रही हैं, "प्रियंका चोपड़ा, मुझे लगता है कि पीसी ने जो अपने लिए किया है वह लाजवाब है। कंगना क्योंकि वह जिसके बारे में आवाज उठाना चाहती हैं उठाती हैं बिना किसी परवाह के। अनुष्का, मुझे लगता है कि वह बहुत ज्यादा सच्ची हैं।"
वीडियो में तापसी ने नारीवाद पर भी की बात
तापसी इस वीडियो में नारीवाद (feminism) के बारे में भी बात कर रही हैं। वह कुछ सवालों के जवाब देती हैं और बताती हैं कि उनके लिए नारीवाद क्या है। तापसी ने वीडियो में बताया, "नारीवाद , मेरे लिए समान अवसर प्राप्त करना है। इसलिए अगर मुझे एक अच्छी नारीवादी बनना है, मैं समाज में ऐसा योगदान देना चाहूंगी कि सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक समान अवसर मिले।"
तापसी ने शेयर किया वीडियो
तापसी ने 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ की थी
दरअसल, तापसी ने 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ की थी। तापसी ने लिखा था, ये बेहद कूल है!!!! इससे हमेशा से बड़ी उम्मीदें थीं और ये बिल्कुल पैसा वसूल है!' इसके बाद रंगोली ने उन पर निशाना साधा था।
तापसी का ट्वीट
रंगोली ने तापसी को कहा था सस्ती कॉपी
कंगना की बहन रंगोली ने ट्वीट कर लिखा था, "कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के ही अपनी दुकान चलाते हैं, मगर नोट करो कोई उनकी तारीफ नहीं करता। किसी ने ट्रेलर देख कर की भी उनकी तारीफ नहीं की।" रंगोली ने आगे लिखा था, "मैंने आखिरी बार सुना था कि तापसी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है।" रंगोली ने तापसी को 'सस्ती कॉपी' तक कहा था।
तापसी ने दिया था ये जवाब
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तापसी ने कहा था, "मैं अपनी सच्ची राय के लिए माफी नहीं मागूंगी। मुझे नहीं पता था कि कर्ली हेयर्स पर उनका पेटेंट हैं। मैं कर्ली हेयर्स के साथ पैदा हुई थी। इसके लिए मेरे माता-पिता जिम्मेदार हैं। तो मैं किसी चीज के लिए माफी नहीं मागूंगी। बाकी मुझे नहीं पता कि मैंने क्या कॉपी किया है।" तापसी ने यह भी कहा था कि कंगना, हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं तो शायद मैं 'सस्ती' हूं।