
'बिग बॉस' में पहुंचे सोशल मीडिया स्टार किली पॉल, अक्षय के गाने पर घरवालों संग थिरके
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' अपने पहले हफ्ते से ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट और सरप्राइज ला रहा है।
मंगलवार को ऐसा ही एक सरप्राइज घर के सदस्यों के साथ ही दर्शकों को भी बिग बॉस ने दिया।
बिग बॉस के घर में तनजानिया के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल ने घर में एंट्री की।
नए प्रोमो में वह घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अक्षय कुमार के गाने पर डांस भी किया।
स्वागत
अब्दु रोजिक ने मजेदार तरीके से किया किली का स्वागत
बिग बॉस ने प्रोमो ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। शो में किली पॉल पहुंचे हैं और घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
किली घर में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे हैं। वह घरवालों को टास्क देंगे।
किली ने घर में एंट्री ली तो अब्दु रोजिक मजेदार तरीके से उनका स्वागत करते नजर आए।
इसके बाद किली सभी घरवालों के साथ 'तू चीज बड़ी है मस्त' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
किली पॉल
बॉलीवुड गानों पर वायरल रील्स के लिए जाने जाते हैं किली
किली तनजानिया के सोशल मीडिया स्टार हैं। उन्हें अपने वायरल रील्स की वजह से पहचाना जाता है। बॉलीवुड गानों पर डांस वाले रील्स की वजह से भारत में उनकी खासा लोकप्रियता है।
आम लोग ही नहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनको फॉलो करते हैं।
इस साल फरवरी में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी।
मई में कुछ अज्ञात हमलावरों ने किली पर चाकुओं से हमला कर दिया था।
तकरार
घर में हुई साजिद और शालीन की तकरार
गॉसिप से भरे इस रिएलिटी शो में प्यार तकरार का सिलसिला शुरू हो चुका है।
मंगलवार के एपिसोड में साजिद खान और शालीन भनोट एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए।
साजिद ने शालीन पर आरोप लगाया कि शालीन खुद को फराह को दूसरा भाई बताते हैं लेकिन घर के अंदर उनके प्रति उनका व्यवहार बिल्कुल उलटा है।
इसके जवाब में शालीन भी साजिद पर गरम हो गए और दोनों में तीखी बहसबाजी देखने को मिली।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस सीजन सुंबुल तौकीर को मिल रही है सबसे ज्यादा फीस
शो में आए प्रतिभागियों के बारे में जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं। लोग अभी से कयास लगा रहे हैं कि इस बार विनर की ट्रॉफी किसके नाम हो सकती है।
इन नामों में सुंबुल तौकीर का भी नाम है। बता दें कि सुंबुल इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं। उन्हें एक हफ्ते के लिए 12 लाख की फीस मिल रही है।
इससे पहले वह स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' में नजर आती थीं।