कई बार बाल-बाल बची हैं तनुश्री दत्ता, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 19 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन मनाया था। हाल ही में उन्होंने एक खुलासा किया। तनुश्री ने कुछ ऐसी बातें बताईं, जिनसे अभी तक उनके प्रशंसक नावाकिफ थे।
उन्होंने बताया कि वह अपने जीवन में कुछ समय मौत की कगार पर रही हैं और अपने इस अनुभव की वजह से वह खुलकर जिंदगी जीना सीख गई हैं। यही वजह है कि तनुश्री जोखिम उठाने से भी नहीं डरतीं।
तनुश्री ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
खुलासा
डॉक्टरों ने खड़े कर लिए थे हाथ- तनुश्री
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, "मैं प्रीमच्योर बेबी थी। 7 महीनों में पैदा हुई थी। जन्म के बाद ही मुझे पीलिया हो गया था। मेरी बीमारी देख डॉक्टरों ने हार मान ली थी और मेरे माता-पिता से कहा था कि अंतिम संस्कार की तैयारी कीजिए।"
तनुश्री ने कहा, "हालांकि किस्मत मेरे साथ थी तो मैं जिंदा बच गई। मेरे साथ और भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां मैंने मौत को चकमा दिया।"
फ्लैशबैक
..जब तनुश्री की ट्रेन से टक्कर होते-होते रह गई
तनुश्री ने आगे कहा, "एक बार मैं अपनी किसी दोस्त के साथ रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। इसी बीच मैं अचानक आई ट्रेन से टकराते-टकराते बची। एक मिनट से भी कम समय में पूरी जिंदगी मेरी नजरोंं के सामने घूम गई थी।"
तनुश्री ने बताया कि इसी तरह से एक बार उनका रोड एक्सीडेंट होते-होते रह गया था। उनके मुताबिक इस तरह की घटनाओं के बाद जिंदगी के प्रति उनका नजरिया पूरी तरह से बदल चुका है।
ट्रांसफॉर्मेशन
18 महीनों में 18 किलो वजन कम कर चुकी हैं तनुश्री
कुछ ही दिन पहले तनुश्री ने बताया था, "लोग आपके मोटापे को लेकर आपको नीचा और बुरा महसूस कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर आप जानते हैं कि आपको वजन कम करना ही है तो लोगों की बातों का बुरा न मानें।"
उन्होंने कहा, "मैंने 18 महीनों में अपना 18 किलो वजन घटाया है। लोगों को लगता है कि मैं अचानक पतली कैसे हो गई पर स्लिम होने में मुझे एक साल से ज्यादा का समय लगा है।"
वर्कफ्रंट
तनुश्री जल्द ही बॉलीवुड में करेंगी वापसी
तनुश्री ने फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की थी। पिछली बार उन्हें 2010 में फिल्म 'अपार्टमेंट' में देखा गया था। अब तनुश्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
उन्होंने हाल ही में कहा, "मेरे पास कई ऑफर आए हैं। मैं बॉलीवुड और साउथ में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं हॉलीवुड की ओर भी जरूर रुख करूंगी। हालांकि, फिलहाल मेरा पूरा फोकस बॉलीवुड पर है।"
जानकारी
बॉलीवुड में तनुश्री ने की #MeToo कैंपेन की शुरुआत
तनुश्री अचानक बॉलीवुड को अलविदा कहकर विदेश में बस गई थीं पर 2018 में वह वापस इंडिया आईं और एक इंटरव्यू में अपने शोषण की कहानी का सच बताकर सनसनी फैला दी। भारत में #MeToo कैंपेन की शुरुआत करने का श्रेय तनुश्री को जाता है।