बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं तनुश्री दत्ता, घटाया 15 किलो वजन
क्या है खबर?
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता लंबे समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं, लेकिन अब वह फिर से पर्दे पर वापसी के लिए तैयारी हैं।
तनुश्री ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी IT जॉब को लेकर भी खुलकर बात की है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने 15 किलों वजन घटाया है। ऐसे में इंडस्ट्री में तनुश्री की वापसी की खबरें भी तेज हो गई हैं।
IT नौकरी
अमेरिकी सरकार ने तनुश्री को ऑफर की थी नौकरी
तनुश्री ने पोस्ट में लिखा, 'खबरें हैं कि मैं लॉस एंजिल्स में IT की नौकरी कर रही हूं। दरअसल, मैं इसकी ट्रेनिंग ले रही थी और मुझे अमेरिकी सरकार से शानदार ऑफर मिला था। यह बहुत प्रतिष्ठित नौकरी थी। लेकिन मैंने इसे स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मैं कलाकार के तौर पर दोबारा हाथ आजमाना चाहती थी।'
उन्होंने लिखा, 'महामारी खत्म होने के बाद मुझे इस नौकरी के कारण तीन सालों तक अमेरिका से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।'
करियर
करियर पर जल्दबाजी में नहीं लेना चाहती कोई फैसला- तनुश्री
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'क्योंकि मैं मन से कलाकार हूं जिसे कुछ बहुत बुरे लोगों और उनके द्वारा खड़ी की गई परेशानियों के कारण अपनी कला से दूर रहना पड़ा। इसलिए मैं अपने करियर से जुड़ा कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं करना चाहती। मैं बॉलीवुड में अपने लिए विकल्पों पर दोबारा विचार कर रही हूं।'
तनुश्री ने कहा, 'मुझे बॉलीवुड और मुंबई में बहुत अच्छे लोग मिले हैं। मैं कुछ समय यहां रहूंगी और अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी।'
तैयारी
तनुश्री ने शुरू की वापसी की तैयारी
तनुश्री ने बताया, 'बॉलीवुड में मुझे फिल्मों और वेब सीरीज में ऑफर मिल रहे हैं। इंडस्ट्री के लोग मेरे दुश्मनों से ज्यादा मुझे कास्ट करना चाहते हैं। फिलहाल मैं तीन दक्षिण फिल्म मैनेजर्स के संपर्क में हूं, जो बड़ी फिल्मों में काम दिलवाने में मदद करते हैं।'
उन्होंने लिखा, 'मैं मुंबई के 12 कास्टिंग ऑफिसेज के भी संपर्क में हूं। ये लोग मेरे शुभचिंतक हैं। कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस से लीड एक्ट्रेस के तौर पर बात चल रही है।'
बयान
फिल्मों के लिए घटाया 15 किलों वजन
तनुश्री ने लिखा, 'महामारी के कारण शूटिंग की तारीख पक्की नहीं हुई है, इसलिए मैं कोई ऐलान नहीं कर सकती। हाल में मैंने एक विज्ञापन शूट किया है। 15 किलों वजन घटाकर मैं अच्छी दिख रही हूं। इंडस्ट्री में मेरी वापसी की खूब चर्चा हैं।'
सुर्खियां
तनुश्री ने लगाए थे नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि पिछली बार 2018 में तनुश्री ने #MeToo कैंपन के तहत नाना पाटेकर पर गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस कारण काफी हंगामा हुआ था।
अभिनेत्री ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन 2019 में नाना को क्लीन चिट दे दी गई। हालांकि, तनुश्री आज भी नाना पर लगाए आरोपों पर अटल हैं।
इसके बाद बॉलीवुड भी दो गुटों में बंटा हुआ दिखा था।