बी-टॉउन से लेकर टेलीविज़न जगत की ये रहीं आज की बड़ी खबरें
बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न जगत की आज कई बड़ी खबरें रहीं, जो आपको जाननी चाहिए। रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'गली बॉय' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता अजय देवगन की 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। बिग बॉस 12 के टॉप तीन में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर का बिहार में भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा और भी बड़ी खबरें पढ़े विस्तार से।
'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' का पहला लुक जारी
अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' का फर्स्ट लुक बुधवार को जारी कर दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने ट्वीट कर लिखा- 'हैप्पी न्यू ईयर! हर हर महादेव! साथ ही उन्होंने फिल्म का एक स्टिल भी शेयर किया है।' इसमें अजय एक योद्धा की तरह नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाथ में तलवार पकड़ी हुई है। इस फिल्म में सैफ अली खान भी हैं। फिल्म नवंबर, 2019 में रिलीज़ होगी।
ओम राउत का ट्वीट
Rs. 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली रोहित की आठवीं फिल्म 'सिंबा'
2018 के अंत में रिलीज़ हुई फिल्म 'सिंबा' नए साल में लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही सप्ताह में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर Rs. 124.54 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ रोहित शेट्टी की Rs. 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह आठवीं फिल्म बन गई है। फिल्म में रणवीर सिंह पुलिसवाले के किरदार में हैं।
Rs. 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'सिंबा'
'गली बॉय' का फर्स्ट लुक ऑउट
ज़ोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'गली बॉय' के दो पोस्टर्स शेयर किए गए हैं। एक में रणवीर हुड पहने और कानों में इयरफोन लगाए दिख रहे हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में आलिया व रणवीर दिख रहे हैं। आलिया पोस्टर में साधारण लुक में नज़र आ रही हैं। पोस्टर में फिल्म की थीम भी लिखी हुई है, जिसमें लिखा है 'गली बॉय- अपना टाइम आएगा'। इसकी कहानी मुंबई के चॉल में रहने वाले रैपर्स के बारे में है।
'गली बॉय' का दूसरा पोस्टर
बिहार मेें दीपक ठाकुर का हुआ भव्य स्वागत
बिग बॉस 12 के टॉप 3 में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर जब बिहार में अपने गांव पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके पहुंचते ही लोगों ने उन्हें एक के बाद एक फूलों की माला पहनानी शुरू कर दी। इस मौके पर मीडियाकर्मी भी मौजूद रहें। लोगों ने इस पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया। बता दें कि दीपक, दीपिका व श्रीसंत फाइनल में पहुंचे थे। दीपिका बिग बॉस 12 की विजेता बनीं।
अर्जुन के चाचा की पार्टी में पहुंची मलाइका
अर्जुन कपूर व मलाइका एक बार फिर साथ दिखे। दरअसल, अर्जुन-मलाइका एक साथ न्यू ईयर की पार्टी में पहुंचे थे। ये पार्टी अर्जुन के चाचा संजय कपूर ने अपने घर पर रखी थी। इस दौरान मलाइका ब्राउन कलर के वनपीस में काफी खूबसूरत लग रहींं थीं। इसके पहले अर्जुन और मलाइका रितेश सिधवानी के घर क्रिसमस पार्टी पर भी साथ नजर आए थे। संजय कपूर ने पार्टी की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है 'फैमली।'