रिलीज़ के एक दिन बाद ही ऑनलाइन लीक हुई सलमान खान की 'भारत'
सलमान खान की 'भारत' इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक थी। फिल्म बुधवार को ईद के मौके पर रिलीज़ हो गई है। वहीं, किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ा डर अगर किसी चीज़ का होता है तो वह है पाइरेसी। रिलीज़ के मात्र एक दिन बाद फिल्म 'भारत' भी पाइरेसी का शिकार हो गई है। फिल्मों की पाइरेसी करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' ने 'भारत' को ऑनलाइन लीक कर दिया है।
पहले ही वर्ल्ड कप से प्रभावित हो रही 'भारत' की कमाई, अब हुई लीक
'भारत' की कमाई, इस समय चल रहे ICC वर्ल्ड कप 2019 से प्रभावित हो चुकी है। बुधवार को जब फिल्म रिलीज़ हुई उस समय भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। अब ऐसे में फिल्म के ऑनलाइन लीक हो जाने के बाद यकीनन मेकर्स के लिए ये एक बड़ी परेशानी का कारण बन गया है। इसका फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ने वाला है।
रिलीज़ के एक दिन पहले लीक कर दी थी 'एवेंजर्स: एंडगेम'
वहीं, कई शिकायतों और कोर्ट द्वारा सख्त आदेश के बाद भी फिल्ममेकर्स 'तमिल रॉकर्स' को विफल करने में नाकाम रहे हैं। पिछले हफ्ते भी 'एनजीके', 'देवी 2' और 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' को तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दिया गया था। इसके पहले फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' को भी 'तमिल रॉकर्स' ने रिलीज़ के एक दिन पहले ही लीक कर दिया था। हालांकि, इसका ज्यादा असर 'एवेंजर्स: एंडगेम' की कमाई पर नहीं पड़ा था। फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे।
तमिल रॉकर्स 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को करते हैं ऑपरेट
'तमिल रॉकर्स' 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को ऑपरेट करते हैं। जानकारों का कहना है, 'तमिल रॉकर्स' एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। 'तमिल रॉकर्स' कई सालों से पाइरेसी का काम कर रहे हैं।
फिल्म को मिल रहा लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स
वहीं, फिल्म 'भारत' की बात करें तो इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के माध्यम से एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान की जोड़ी को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सलमान पांच अलग-अलग लुक में दिखाई दिए हैं। कैटरीना ने इस फिल्म में अपने किरदार में जान डाल दी है। करियर के हिसाब से फिल्म 'भारत' में उन्होंने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है।
कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है 'भारत'
बता दें कि 'भारत' में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।
इस साल की दूसरी बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी 'भारत'
'भारत' ने ओपनिंग वाले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में 'भारत' चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी है। इसी के साथ यह सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी है। इसके अलावा साल 2019 में 'भारत' दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी है। इस लिस्ट में नंबर एक पर 'एवेंजर्स: एंडगेम' है। इसके पहले ये खिताब 'केसरी' के नाम था। 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने पहले दिन सिर्फ भारत में 53 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सलमान ने फैन्स को ट्वीट कर दिया धन्यवाद
पायरेसी को न दें बढ़ावा
ऐसे में अब देखना यह भी होगा कि फिल्म की कमाई पर लीक का कितना असर पड़ता है और 'भारत', बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है। वहीं, किसी भी फिल्म की अगर कहानी या संस्पेंस पहले से ही पता चल जाता है तो फिल्म का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हमारी भी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में जाकर ही फिल्म को देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।