तमिल फिल्म निर्माता मोहन नटराजन का निधन, अभिनेता सूर्या ने दी श्रद्धांजलि
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, तमिल सिनेमा के जाने-माने निर्माता मोहन नटराजन का निधन हो गया है। 71 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह पिछले कुछ समय से उम्र से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे। नटराजन ने बीती रात लगभग चेन्नई में लगभग 10:30 बजे अंतिम सांस ली। मोहन के परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी हैं।
सूर्या ने दी श्रद्धांजलि
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नटराजन का पार्थिव शरीर आज यानी 4 सितंबर को उनके घर में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें और 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार होगा। नटराजन के साथ काम कर चुके दिग्गज अभिनेता सूर्या भी निर्माता के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने निर्माता के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनकी आंखें नम दिखीं।
नटराजन के घर पहुंचे सूर्या
इन अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं नटराजन
नटराजन ने सूर्या के अलावा अजित कुमार, थलापति विजय, कन्नुकुल नीलावु, चियान विक्रम और देवा थिरुमगल जैसे अभिनेताओं संग काम किया है। उन्हें 'वेल', 'वेलाई किडाचिरुचू', 'आलवर' और 'स्नेहा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। नटराजन की फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते थे।