तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का हुआ ब्रेकअप, बरकरार रहेगा दोस्ती का रिश्ता
क्या है खबर?
बॉलीवुड में रिश्ते बनने और बिगड़ने में देर नहीं लगती। कुछ सूझ-बूझ से अपना रिश्ता बचा लेते हैं तो कुछ तमाम कोशिशों के बावजूद अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाने में नाकाम रहते हैं।
अब इस कड़ी में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का नाम जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और वे आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं। हालांकि, दोनों की दोस्ती बरकरार रहेगी।
रिपोर्ट
कुछ हफ्ते पहले ही हुआ ब्रेकअप
पिंकविला के अनुसार, लगभग 3 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद अब विजय और तमन्ना की राहें जुदा हो गई हैं। दोनों का कुछ हफ्ते पहले ही ब्रेकअप हो गया है।
कुछ समय से प्रशंसक दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ब्रेकअप की खबर ने यकीनन फैंस का दिल तोड़ दिया है।
हालांकि, दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा। उन्होंने इस स्थिति से बेहद सम्मानजनक तरीके से निपटने का फैसला किया।
अफेयर
एक-दूजे का सम्मान करते हैं विजय और तमन्ना
जानकारी के मुताबिक, तमन्ना और विजय एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और हमेशा एक-दूसरे की ताकत रहे हैं। उन्होंने अपने रिश्ते को काफी सम्मान दिया है। अलग होने का फैसला लेने के बावजूद वे एक-दूसरे को वही सम्मान देते रहेंगे।
बता दें कि तमन्ना और विजय वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी 2' में साथ काम कर चुके हैं। तभी से उनके अफेयर की चर्चा शुरू होने लगी थीं।
इसके बाद तमन्ना और विजय ने अपना रिश्ता सार्वजनिक कर दिया था।