शो 'मास्टरशेफ तेलुगु' के निर्माताओं से नाराज तमन्ना भाटिया लेंगी लीगल एक्शन

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पिछले कुछ दिनों से शो 'मास्टरशेफ तेलुगु' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब तमन्ना इसे लेकर विवादों से घिर गई हैं। दरअसल, वह शो के निर्माताओं से खफा हैं। निर्माताओं ने तमन्ना को पैसे नहीं दिए हैं और उनके साथ बातचीत के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं, जिसके चलते अभिनेत्री ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। उनके वकील ने इस खबर की पुष्टि की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
तमन्ना के वकील ने कहा, "मास्टरशेफ तेलुगु' के निर्माताओं द्वारा पैसा नहीं दिए जाने के कारण उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। अभिनेत्री लगातार मेकर्स से संपर्क कर रही हैं, लेकिन वे उनसे बात नहीं कर रहे हैं। यह उनका काफी गलत रवैया है।" वकील ने बताया कि अभिनेत्री ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के चक्कर में अपने अन्य कमिटमेंट भी कैंसिल कर दिए हैं। यही वजह है कि अब उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं तमन्ना को बिना बताए शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब 'मास्टर शेफ तेलुगु' में होस्ट के तौर पर अभिनेत्री अनसुईया भारद्वाज दिखाई देंगी। उन्होंने शो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। बेंगलुरु में इनोवेटिव फिल्म सिटी में अनसुईया ने शो के कुछ एपिसोड शूट किए हैं। अनसुईया 'जबरदस्त' नाम का टीवी शो भी होस्ट करती हैं। अब तमन्ना को शो से रिप्लेस क्यों किया गया, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है।
तमन्ना भाटिया ने इस साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह 'मास्टरशेफ सीरीज के तेलुगु वर्जन से जुड़ रही हैं और इसमें वह बतौर होस्ट नजर आएंगी। इस शो की शुरुआत 27 अगस्त को हुई थी। तमन्ना के इस शो के साथ जुड़ने की बात सुनकर फैंस काफी खुश हुए थे, क्योंकि यह उनका टीवी डेब्यू भी था। हालांकि, अब हालिया जानकारी के अनुसार शो के निर्माताओं और तमन्ना के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।
तमन्ना इन दिनों निर्देशक श्रीराम राघवन की फिल्म 'अंधाधुन' के तेलुगु रीमेक में काम कर रही हैं। इसके अलावा वह 'सीटीमार', 'गुरथुंडा सीथाकलम', 'F3' और 'देट इज महालक्ष्मी' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हैं। तमन्ना फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नजर आएंगी। इसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती दिखेंगी। तमन्ना के खाते से फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' भी जुड़ी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेता रितेश देशमुख के साथ बनी है।