तमन्ना भाटिया का क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में सामने आया था नाम, अभिनेत्री ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
पुडुचेरी पुलिस ने कोयंबटूर में क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर देश भर में 50 करोड़ रुपये तक की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबर आ रही थी कि साइबर क्राइम पुलिस जल्द ही क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल से भी पूछताछ करेगी।
अब इस पर तमन्ना ने चुप्पी तोड़ दी है और उनसे जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
बयान
तमन्ना करेंगी कानूनी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टाइम्स से तमन्ना ने कहा, "मुझे पता चला है कि मुझ पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े होने का आरोप लगाते हुए अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं मीडिया में अपने मित्रों से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे ऐसी कोई भी फर्जी, भ्रामक, झूठी रिपोर्ट और अफवाहें न फैलाएं। इस बीच मेरी टीम इस मामले में कानूनी रास्ता तलाश रही है। ऐसी फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।"
कारण
क्यों जुड़ा तमन्ना का नाम?
खबर थी कि इस मामले से तमन्ना और काजल का नाम इसलिए जुड़ा, क्योंकि तमन्ना ने कंपनी के लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था, वहीं काजल इसी कंपनी के लिए एक दूसरे कॉर्पोरेट कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
इसके लिए दोनों अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे भी दिए गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने काजल और तमन्ना से जवाब मांगा कि क्या वे सिर्फ कंपनी के लिए इवेंट्स का समर्थन कर रही थीं या उनकी कोई और संलिप्तता भी है।
शिकायत
किसने दर्ज की थी शिकायत?
पुडुचेरी निवासी सेवानिवृत्त सैनिक अशोकन ने शिकायत दर्ज कराई कि कोयंबटूर स्थित एक फर्म ने क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश करने के बाद उनसे और उनके 10 दोस्तों से 2.4 करोड़ रुपये की ठगी की।
पुडुचेरी साइबर क्राइम पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान पता चला कि कोयंबटूर स्थित एक धोखाधड़ी गिरोह ने दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल सहित कई राज्यों में सैकड़ों लोगों को ठगा है और उनसे 50 करोड़ रुपये तक की ठगी की है।
वर्कफ्रंट
तमन्ना की आने वाली फिल्म
काम के मोर्चे पर बात करें तो तमन्ना को पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था। इसमें उन पर फिल्माया गया गाना 'आज की रात...' जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था।
बतौर लीड हीरोइन उन्हें फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' में देखा गया, जिसमें उनके साथ जिमी शेरगिल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब वह जल्द ही तेलुगू फिल्म 'ओडेला 2' में दिखेंगी। इन दिनों तमन्ना अपनी इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।