तमन्ना भाटिया ने पहना लगभग 4 लाख रुपये का लहंगा, तस्वीरें हो रहीं वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पारंपरिक अवतार में नजर आ रही हैं। सामने आईं तस्वीरों में तमन्ना को काले और गोल्डन रंग का बेहद खूबसूरत लहंगा पहने हुए देखा जा सकता है। उनके देसी अवतार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना के इस लहंगे की कीमत 3.85 लाख रुपये है।
यहां देखिए तस्वीरें
फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगी तमन्ना
काम के मोर्चे पर बात करें तो तमन्ना जल्द फिल्म 'वेदा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना फिल्म 'खेल खेल में' और अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होगा। 'स्त्री 2' भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।