
'सिकंदर का मुकद्दर' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अविनाश तिवारी भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने 'सिकंदर का मुकद्दर' के निर्देशन की कमान संभाली है।
अब 'सिकंदर का मुकद्दर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
सिकंदर का मुकद्दर
कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?
'सिकंदर का मुकद्दर' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को आप 29 नवंबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
इसके साथ 'सिकंदर का मुकद्दर' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें तमन्ना, जिमी और अविनाश की तिकड़ी कमाल दिख रही है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तीन अरोपी, लेकिन कौन अप्राधि? केस जल्दी ही खुल जाएगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Teen aaropi, lekin kaun apradhi? Case jald hi khulega.
— Netflix India (@NetflixIndia) November 7, 2024
Watch Sikandar ka Muqaddar, out 29 November, only on Netflix!#SikandarKaMuqaddarOnNetflix pic.twitter.com/apoIyTTe8p