
तमन्ना भाटिया की 'आखिरी सच' का ट्रेलर जारी, दिल्ली के बुराड़ी कांड पर है आधारित
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'आखिरी सच' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह सीरीज दिल्ली के बुराड़ी में हुई मौतों पर आधारित है, जिसने न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
अब निर्माताओं ने शुक्रवार (11 अगस्त) को 'आखिरी सच' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है।
सीरीज में तमन्ना मुख्य जांच अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।
आखिरी सच
25 अगस्त को रिलीज होगी वेब सीरीज
'आखिरी सच' का प्रीमियर 25 अगस्त से डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
तमन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सीरीज का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'एक रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी जो भाग्य के सबसे टेढ़े-मेढ़े संबंधों, एक परिवार के फंसे हुए रहस्यों और एक अन्वेषक द्वारा देखी गई भयानक भयावहता को उजागर करती है।'
इसमें अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, निशु दीक्षित, कृति विज और संजीव चोपड़ा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।
बुराड़ी कांड
क्या था बुराड़ी कांड?
1 जुलाई, 2018 को पुलिस को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर से 11 लाश लटकी मिली थी।
11 मौतों की कहानी की शुरुआत 11 साल पहले 2007 में हुई थी जब परिवार के मुखिया भोपाल सिंह की मौत हो गई थी।
उसके बाद से ही परिवार के सबसे छोटे बेटे ललित की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।
ललित के कहने पर ही पुरा परिवार बरगद के पेड़ की शाखाओं की तरह लटका मिला था।