Page Loader
'तख्त' की रिलीज डेट खिसकी, अगले साल इस खास मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक

'तख्त' की रिलीज डेट खिसकी, अगले साल इस खास मौके पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक

May 25, 2019
05:42 pm

क्या है खबर?

फिल्ममेकर करण जौहर की मुगल कहानी पर बनने जा रही फिल्म 'तख्त' घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट दिखाई देेने वाली है। कहा जा रहा था कि 'तख्त' की शूटिंग इसी साल जुलाई से शुरू हो जाएगी और फिल्म अगले साल गर्मियों में रिलीज हो जाएगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि 'तख्त' अगले साल के अंत तक रिलीज होगी।

कारण

फिल्म के प्री-प्रोड्क्शन में लग रहा समय

बॉलीवुड हंगामा को एक सोर्स ने बताया, "फिल्म में एक भव्य विज्यूअल को दिखाया जाने वाला है ऐसे में इसके प्री-प्रोड्क्शन में अपेक्षा से ज्यादा समय लग रहा है। प्री-प्रोड्क्शन को कुछ समय पहले खत्म होना था लेकिन इसे अभी कुछ महीने और लगने वाले हैं। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए फिल्म के पहले शेड्यूल को साल के अंत तक के लिए खिसका दिया गया है।" बता दें पहले शूटिंग साल के मध्य में शुरू होने वाली थी।

तारीख

अगले साल दीवाली में रिलीज होगी फिल्म

सोर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए कहा, "चूंकि पहले 'तख्त' की शूटिंग 2019 के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद थी ऐसे में करण इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज करना चाहते थे।" सोर्स ने आगे कहा, "अब फिल्म की शूटिंग देर से शुरू होने के कारण इसकी रिलीज डेट को भी आगे बढ़ाया जाने वाला है। फिल्म अगले साल दीवाली में रिलीज होगी।"

कहानी

किस पर आधारित होगी फिल्म

करण की यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी। इस फिल्म में दारा शिकोह और औरंगज़ेब के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई को दिखाया जाएगा। सत्रहवीं शताब्दी पर बन रही फिल्म में विक्की कौशल औरंगजेब की भूमिका तो रणवीर सिंह, दारा शिकोह के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में रणवीर, विक्की के अलावा करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर भी दिखाई देंगे। जाह्नवी, फिल्म में विक्की की पत्नी की भूमिका के किरदार में नजर आएंगी।