
लौकी का जूस पीने के बाद ताहिरा कश्यप को ICU में होना पड़ा भर्ती
क्या है खबर?
ताहिरा कश्यप एक लेखिका और फिल्ममेकर के तौर पर जानी जाती हैं। वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं।
वह सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी और सेहत से जुड़े टिप्स अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं। इस बार उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक अहम खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि लौकी का कड़वा जूस पीने के बाद उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती होना पड़ा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ताहिरा ने वीडियो शेयर करके साझा किया अनुभव
ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है। लौकी की विषाक्तता के कारण उन्हें दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
उन्होंने कहा, "कड़वा जूस पीने के बाद मुझे 17 बार उल्टियां हुईं और मेरा ब्लड प्रेशर 40 तक गिर गया था। मैंने हल्दी, दूधी और आंवला का मिश्रण बनाया था। उस दिन इसका स्वाद कड़वा था। यह मेरी बेवकूफी थी। अगर जूस कड़वा लगता है, तो इसे ना लें।"
सूचना
डॉक्टर के कहने पर ताहिरा फैला रहीं जागरूकता
उन्होंने अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी है। इस घटना ने ताहिरा को झकझोर कर रख दिया है।
उन्होंने डॉक्टर के कहने पर लोगों को जागरूक करने के लिए अपना अनुभव साझा किया है। हालांकि, वर्तमान में ताहिरा बिल्कुल स्वस्थ हैं।
ताहिरा ने बताया कि कड़वा जूस पीने के तुरंत बाद उनकी बॉडी ने प्रतिक्रिया दी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी हालात बिल्कुल खराब हो गई थी।
बयान
सेहत के नाम पर सिर्फ जूस का सेवन ना करते रहें- ताहिरा
ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह घातक है। सेहत के नाम पर सिर्फ जूस का सेवन ही नहीं करते रहें। यही वो वजह था, जिसके कारण मैं ICU में भर्ती थी। मैं और विस्तृत जानकारी नहीं देना चाहती। कृपया मेरी बातों को चारो ओर फैलाएं।'
ताहिरा के इस पोस्ट को उनके पति और अभिनेता आयुष्मान ने भी लाइक किया है।
ताहिरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
'शर्मा जी की बेटी' को लेकर चर्चा में हैं ताहिरा
ताहिरा 'शर्मा जी की बेटी' को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म का निर्देशन कर रही हैं। वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
फिल्म में दिव्या दत्ता, साक्षी तंवर और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म में शहरी महिलाओं के जीवन की एक अद्भुत झलक देखने को मिलेगी।
'शर्माजी की बेटी' ताहिरा की पहली फिल्म है। ताहिरा ने इससे पहले 'टॉफी', 'फील्स लाइक इश्क' और 'पिन्नी' जैसी लघु फिल्मों का निर्देशन किया है।