आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने किया अपनी पहली फीचर फिल्म का ऐलान
आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी लोगों के बीच सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी निजी जिंदगी और सेहत से जुड़े टिप्स अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं। कोई शक नहीं कि ताहिरा एक अच्छी लेखिका हैं, लेकिन अब वह निर्देशन में भी अपना सिक्का जमाने की तैयारी में हैं। ताहिरा ने अपने निर्देशन में बनने वाली पहली फीचर फिल्म की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
ये तीन अभिनेत्रियां हुईं ताहिरा की फिल्म में शामिल
ताहिरा एक फीचर फिल्म निर्देशित करने जा रही हैं, जिसका नाम है 'शर्मा जी की बेटी'। सैयामी खेर, साक्षी तंवर और दिव्या दत्ता इस फिल्म का हिस्सा हैं। ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं डायरेक्टर बन गई हूं। मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया है। इस फिल्म की कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे मेरी मां और पति ने सिखाया कि कभी हार मत मानना।'
यहां देखिए ताहिरा का पोस्ट
आयुष्मान ने भी दी ताहिरा को बधाई
ताहिरा के पोस्ट पर कई सितारों ने उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाई दी है। उनके पति आयुष्मान ने भी एक पोस्ट शेयर कर उन्हें नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। आयुष्मान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह ताहिरा का डेब्यू प्रोजेक्ट है। इसके साथ ही एक दिल वाला इमोजी भी बनाया।' यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। इससे पहले भी ताहिरा कुर्छ शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं, लेकिन एक फीचर फिल्म वह पहली बार निर्देशित करेंगी।
आयुष्मान का पोस्ट
शुरू हो गई फिल्म की शूटिंग
ताहिरा ने फिल्म की इस महीने मुंबई और चंडीगढ़ में शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म आधुनिक और मध्यम वर्ग की महिलाओं के अनुभव को दर्शाती है। फिल्म शहरी महिलाओं के जीवन की भी एक झलक दिखाती है। ताहिरा ने कहा, "शर्मा जी की बेटी उन विभिन्न घटनाओं और पात्रों से प्रेरित है, जिनसे मैं असल में मिली और अनुभव किया। यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि यह पहली स्क्रिप्ट है, जिसे मैंने लिखा है।"
एक बेहद आकर्षक कहानी है 'शर्मा जी की बेटी'- समीर नायर
फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोडक्शन कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट के CEO ने कहा, "शर्मा जी की बेटी एक बेहद आकर्षक और उत्साही कहानी है, जिसे बेहद खूबसूरती से लिखा गया है। ताहिरा कश्यप खुराना एक गजब की लेखिका हैं। उनकी यह कहानी आपके दिल को छू जाएगी।" उन्होंने कहा, "हम उनकी पहली फीचर फिल्म और एक अद्भुत कहानी को पर्दे पर लाने के लिए एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।"