
'ड्यून प्रोफेसी' का ट्रेलर जारी, तब्बू का दिखा दमदार अवतार; जानिए कब और कहां देखें सीरीज
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से अभिनेत्री तब्बू लोकप्रिय हॉलीवुड टीवी सीरीज 'ड्यून: प्रोफेसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस सीरीज में वह सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका में नजर आएंगी। यह किरदार बेहद बुद्धिमान, तेज-तर्रार, खूबसूरत और साहसी महिला का है।
अब निर्माताओं ने 'ड्यून प्रोफेसी' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें तब्बू का दमदार अवतार दिख रहा है।
इसके साथ वेब सीरीज की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
ड्यून
भारत में कब और कहां देख सकेंगे 'ड्यून: प्रोफेसी'?
अमेरिका में 'ड्यून: प्रोफेसी' का प्रीमियर 17 नवंबर, 2024 को मैक्स पर होने जा रहा है, वहीं भारत में आप इस वेब सीरीज को 18 नवंबर, 2024 से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
इसमें कुल 6 एपिसोड होंगे। यह सीरीज हिंदी के साथ अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में उपलब्ध होगी।
बता दें कि इससे पहले तब्बू 'लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमसेक' और 'ए सूटेबल बॉय' जैसी विदेशी प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The prophecy begins.
— JioCinema (@JioCinema) October 18, 2024
The new HBO Original Series #DuneProphecy, streaming November 18 onwards, every Monday along with the U.S., exclusively on JioCinema Premium.
Available in English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Bengali and Marathi.
#DuneProphecyOnJioCinema… pic.twitter.com/7URgsDxl17