
अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' से जुड़ीं तब्बू, यह सितारे भी स्टार कास्ट में हुए शामिल
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं।
अब खबर आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री तब्बू फिल्म 'भूत बंगला' की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
अक्षय और प्रियदर्शन के साथ यह तब्बू का दूसरा सहयोग है। इससे पहले तीनों 'हेरा फेरी' (2000) में साथ काम कर चुके हैं।
रिपोर्ट
निर्माताओं ने तब्बू से किया संपर्क
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू को 'भूत बंगला' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। निर्माताओं ने हाल ही में अभिनेत्री से संपर्क किया और उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आ गई है।
तब्बू ने फिल्म के लिए हामी भर दी है। वह जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देगी।
इसके अलावा वामिका गब्बी भी फिल्म की कास्ट में शामिल हो गई हैं। 'भूत बंगला' में वह अक्षय की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी।
भूत बंगला
2 अप्रैल, 2025 को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय, तब्बू और वामिका के अलावा 'भूत बंगला' में परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी की तिकड़ी भी दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएगी।
फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित बताई जा रही हैं। अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से साथ आए हैं।
'भूत बंगला' को 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अक्षय के पास 'हाउसफुल 5', 'स्काई फोर्स', 'वेलकम टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' और 'कन्नप्पा' जैसी फिल्में भी हैं।